Advertisement

काजोल की फिल्म के ट्रेलर में हुई ये गलती, अजय देवगन ने मांगी माफी

अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी काजोल स्टारर फिल्म हेलिकॉप्टर ईला का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया था जो यूट्यूब पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है.

अजय देवगन और काजोल अजय देवगन और काजोल
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' का ट्रेलर रविवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्म के ट्रेलर में अनजाने में एक ऐसी गलती हो गई जिसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन ने ट्वीट करके माफी मांगी. असल में फिल्म के ट्रेलर में लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे के नाम का जिक्र ही नहीं किया गया. अजय ने इसी चीज के लिए माफी मांगी है.

Advertisement

'Helicopter Eela' ट्रेलर: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन का सरप्राइज

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमने गलती से हेलिकॉप्टर ईला के ट्रेलर में लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे का नाम मिस कर दिया. माफी मांगता हूं. हम इसे ठीक कर रहे हैं." फिल्म का ट्रेलर अजय देवगन के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखना यह होगा कि क्या अजय इस ट्रेलर को हटाएंगे या इसी के बाद नया ट्रेलर रिलीज करेंगे.

आनंद गांधी के गुजराती प्ले बेटा कगाडो पर बनी ये फिल्म एक सिंगल मदर इला की लाइफ पर आधार‍ित है. फिल्म के ट्रेलर में काजोल अपने बेटे के साथ पूरी लाइफ जीते नजर आ रही हैं. लेकिन जब वही बेटा बड़ा हो जाता है तो एक मुकाम पर उसे मां का प्यार घुटन लगने लग जाता है. फिल्म में काजोल एक सिंगर का रोल कर रही हैं, वो अपने बेटे के लिए अपने सपनों को छोड़ देती है. लेकिन मां प्यार घुटन समझने वाला बेटा बेटा घर छोड़ कर चला जाता है तब ईला की ज‍िंदगी बदल जाती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement