Advertisement

OMG! काजोल ने पोस्ट की ऐसी फोटो, बेटी देख हो गई शर्मिंदा

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसे देखकर उनकी बेटी शरमा गईं. आप भी देखें कैसी है तस्वीर...

काजोल और उनकी बेटी नायसा काजोल और उनकी बेटी नायसा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

काजोल ने अपनी बेटी नायसा के कहने पर ही इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर अपना एकाउंट बनाया था, जहां बी-टाउन के हर एक्टर और एक्ट्रेस का एकाउंट मौजूद है.

पर इंस्टाग्राम पर भी काजोल कई बार 'सैसी मॉम' के अंदाज में नजर आ जाती हैं, जो नायसा को बिल्कुल पसंद नहीं आता.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

Advertisement

काजोल ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वो बेहद हैरान नजर आ रही हैं. फोटो के नीचे काजोल ने कैप्शन में लिखा है 'जब मैं अपने बच्चों को साथ देखती हूं@nysaadevgan'

 

इस पर शर्मिंदा नायसा ने कमेंट किया कि 'मॉम, आप इतना extra क्यों बनते हो?'

बता दें कि काजोल साउथ की एक फिल्म में एक्टर धनुष के साथ नजर आने वाली हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement