Advertisement

कब बनेगी काजोल पर बायोप‍िक? एक्ट्रेस ने द‍िया जवाब

अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह नहीं चाहती कि कोई उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाए.

काजोल काजोल
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह नहीं चाहती कि कोई उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाए. यहां आइकॉनिक ब्रांड अवार्ड-2018 के दौरान काजोल ने मीडिया से कहा, "मैं नहीं चाहती हूं कि कोई मेरी जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनाए. मेरा मानना है कि मैं जैसी जिंदगी जीना चाहती हूं वैसी जी रही हूं और मुझे लगता है कि अपनी बायोपिक जी रही हूं."

Advertisement

अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल ने 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से अभिनय की दुनिया में आगाज किया था. बाद में उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में काम किया.

Video: चलते-चलते फ्लोर पर गिर पड़ीं काजोल, देखते रह गए तमाम बॉडीगार्ड

यह पूछे जाने पर कि वह अपने फिल्मी सफर को कैसे देखती हैं तो अभिनेत्री ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि मुझे यह करना चाहिए था या वह करना चाहिए था, अतीत में मैंने जो भी काम किए हैं, उसे लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने जो भी काम किया है, उसे लेकर मैं खुश हूं. पुरस्कार समारोह में काजोल को 'आइकॉनिक पावरहाउस परफॉर्मर ऑफ बॉलीवुड' अवॉर्ड से नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement