
बीते कुछ सालों में एयरपोर्ट लुक्स और जिम लुक्स काफी लोकप्रिय हुए हैं और फैंस भी अपने फेवरेट स्टार को इन लुक्स में देखने को लेकर उत्साहित रहते हैं हालांकि एक्ट्रेस काजोल इन लुक्स की फैन नहीं है और वे हमेशा से ही एयरपोर्ट लुक्स की आलोचना करती आई हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर एयरपोर्ट लुक्स को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कहा, 'ये बेवकूफी है. मुझे नहीं समझ आता कि कैसे कुछ एक्ट्रेसेस सुबह 6 बजे हाई हील्स में 5 किलोमीटर वॉक कर सकती हैं ? वो भी परफेक्ट बालों और मेकअप के साथ और वो भी फ्लाइट के दौरान.'
बता दें कि काजोल अपने लो मेन्टेनेंस एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर उनके पति अजय बता चुके हैं कि काजोल को महंगे आइटम्स खरीेदने का शौक नहीं है और अजय कई बार अपनी फेवरेट गाड़ी ये कहकर खरीद लेते हैं कि वे काजोल को उनके बर्थ डे पर ये गाड़ी गिफ्ट करने जा रहे हैं. अजय ने कहा था कि वे ऑनलाइन सस्ती शॉपिंग में ही ज्यादातर खुश रहती हैं.
अजय के साथ लंबे समय बाद कर रही हैं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में काम कर रही हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान भी उनके साथ हैं. अजय इस फिल्म में सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं वही फिल्म में काजोल अजय की ऑनस्क्रीन पत्नी सावित्री मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगी.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा था 'मिकी कॉन्ट्रेक्टर ने इस फिल्म के लिए मेरा मेकअप किया है और नचिकेत बार्वे ने कॉस्टूयम्स पर काम किया है. ये मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा क्योंकि इस फिल्म के साथ ही मुझे अपनी एक अलग तरह की पर्सनैलिटी देखने को मिली. हर सुबह उठने पर मुझे यही लगता था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये मैं हूं. मै अक्सर मिकी से कहती थी कि मैं बेहद खूबसूरत लग रही हूं. वही मिकी कहता था कि मैंने आपको कभी अपने बारे में ऐसी बातें कहते हुए नहीं सुना है.'