Advertisement

हॉलीवुड जाना चाहती हैं आलिया, बोलीं- अभी और काम करने की जरूरत है मुझे

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सात साल में खुद को एक पावरफुल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया है. इन दिनों वे बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रही हैं.

आलिया भट्ट फोटो इंस्टाग्राम आलिया भट्ट फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सात साल में खुद को एक पावरफुल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित कर लिया है. इन दिनों वे बड़े निर्माताओं के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा वे जल्द ही बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आने वाली हैं. इसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा के मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. आलिया भट्ट ने कहा है कि अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलेगा तो वे हॉलीवुड में भी काम करना पसंद करेंगी.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं तो ऐसे में आलिया भी हॉलीवुड में जाने की इच्छा रखती हैं. पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा कि किसी भी नई इंडस्ट्री में एंट्री करना कठिन होता है. उन्होंने कहा,  ''मैं एक दिन और जल्द ही हॉलीवुड जाने की उम्मीद करती हूं. किसी भी नई फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करना इतना आसान नहीं होता है जितना हम सोचते हैं. इसके लिए ज्यादा समय लगेगा और मुझे ज्यादा काम करना पड़ेगा.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों कलंक फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं. यह मल्टीस्टारर फिल्म हैं. इसमें वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, कुणाल खेमू  जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर के बैनर तले हुआ है. इसके बाद आलिया भट्ट अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आएंगी. इसमें आलिया, रणबीर कपूर के अपोजिट काम कर रही हैं.  

Advertisement

गौरलतब है कि आलिया ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह साइन की है. इसमें वे सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. सलमान दबंग 3 की रिलीजिंग के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. आलिया की आखिरी फिल्म गली बॉय थी. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement