Advertisement

वरुण धवन-आलिया भट्ट की कलंक: क्यों माफी मांग रहे हैं करण जौहर?

अभिषेक वर्मा निर्देशित कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लीड रोल में है. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.

कलंक 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है. कलंक 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म कलंक के मेकर्स की आज किरकिरी हो गई. आज सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कलंक का टाइटल ट्रैक रिलीज किया जाएगा. अब टाइटल ट्रैक तो सुनने को नहीं मिला, लेकिन करण जौहर की माफी जरूर आ गई. करण ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए प्रशंसकों को बताया कि कलंक का टाइटल ट्रैक आज रिलीज नहीं किया जाएगा.

Advertisement

कलंक के मेकर्स काफी वक्त से अपनी फिल्म के टाइटल ट्रैक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. सिर्फ यही नहीं, उस गाने की झलक तो फिल्म के टीजर में भी देखने को मिली थी. कलंक का गाना ' कलंक नहीं इश्क है' लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इस गाने को लेकर एक बज क्रिएट हो गया था. लेकिन बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को तब निराशा हाथ लगी जब फिल्म के निर्माता करण जौहर का ट्वीट आया.

करण जौहर ने ट्वीट में बताया कि कलंक का टाइटल ट्रैक आज की जगह कल यानी शनिवार को रिलीज किया जाएगा. उन्होने लिखा, "हम तहे दिल से माफी मांगते हैं क्योंकि कलंक का टाइटल ट्रैक आज रिलीज नहीं हो पाएगा. ये आज की जगह कल रिलीज किया जाएगा. प्रीतम, अमिताभ, अरिजीत और अभिषेक इस टाइटल ट्रैक में अपना बेस्ट देना चाहते हैं, इसलिए इसकी रिलीज को पोस्टपोंड कर दिया गया है. मैं पूरी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं."

Advertisement

बताते चलें कि फिल्म का टाइटल ट्रैक अरिजीत सिंह ने गाया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं. वैसे इससे पहले कलंक के दो गाने रिलीज कर दिए गए हैं. दोनों ही गाने फैंस को खूब पसंद आए हैं. घर मोरे परदेसिया में आलिया और माधुरी दीक्षित ने अपने डांस से इंप्रेस किया. वहीं वरुण धवन का फर्स्ट क्लास भी वायरल हो चला है.

अभिषेक वर्मा निर्देशित कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लीड रोल में है. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement