Advertisement

बर्थ डे पर एक्स वाइफ ने खतरनाक हथियार से की अनुराग कश्यप की तुलना

डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उनकी एक्स वाइफ कल्कि केकलां ने उनके जन्मदिन पर एक खतरनाक हथियार से तुलना की है. कल्कि ने अनुराग को बर्थ डे विश करते हुए उनकी तुलना मारक हथियार AK-47 से की.

अनुराग कश्यप और कल्कि अनुराग कश्यप और कल्कि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उनकी एक्स वाइफ कल्कि केकलां ने उनके जन्मदिन पर एक खतरनाक हथियार से तुलना की है. कल्कि ने अनुराग को बर्थ डे विश करते हुए उनकी तुलना मारक हथियार AK-47 से की.

देव डी और दि गर्ल इन यैलो बूट्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकी कल्कि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हैप्पी बर्थ डे एके-47, उम्मीद है तुम यूं ही वाइल्ड और रंगबिरंगी फिल्में सालों-साल तक बनाते रहोगे."

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने आरती बजाज को तलाक देकर साल 2011 में कल्कि केकलां से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म "देव डी" के सेट पर हुई थी. यह कल्कि की पहली फिल्म थी और अनुराग ने इसका निर्देशन किया था. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2013 में ही दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था और मीडिया से अपील की थी कि उनके रिश्ते को लेकर कयास ना लगाए जाएं.

साल 2015 में दोनों आधिकारिक रूप से अलग भी हो गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने काम में उलझे रहने के चलते अनुराग कश्यप की पर्सनल लाइफ काफी प्रभावित हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने बताया भी था कि अनुराग से अलग होने के बाद उन्हें थेरेपी की जरूरत पड़ी थी क्योंकि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था.

Advertisement

कल्कि और अनुराग भले ही अलग हो चुके हैं, मगर दोनों के रिश्ते अभी भी बहुत अच्छे हैं. दोनों हाल ही में सैक्रेड गेम्स 2 में साथ काम करते नज़र आए थे. हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर एक पार्टी का आयोजन किया था. इस मौके पर भी कल्कि और अनुराग वहां पहुंचे थे. अनुराग और कल्कि की जिंदगी में नए पार्टनर्स की एंट्री भी हो चुकी है और दोनों भविष्य में साथ काम कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement