Advertisement

'नीरजा' के आतंकी के साथ लिव इन में रह रही हैं कल्कि कोचलिन...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इनदिनों 'नीरजा' में गुस्सैल आतंकी खलिल की भूमिका निभा चुके जिम सारब को डेट कर रही हैं.

जिम सारब और कल्कि कोचलिन जिम सारब और कल्कि कोचलिन
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि कोचलिन का नाम कभी फरहान अख्तर से जोड़ा गया, तो कभी एक्टर गुल्शन देवइया से. लेकिन अब खबर है कि कल्कि की जिंदगी में कोई और आ गया है जिसके साथ वह लिव इन में भी रह रही हैं.

हम बात कर रहे हैं हिट फिल्म 'नीरजा' में गुस्सैल आतंकी खलिल की भूमिका निभा चुके एक्टर जिम सारब की, जिन्होंने फिल्म के अंत में 'नीरजा' यानी सोनम पर गोली चलाई थी. एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक ये दोनों न सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, बल्कि एक ही छत के नीचे साथ रह भी रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि ये दोनों जल्द ही कोंकणा सेन शर्मा निर्देशित फिल्म 'डेथ इन द गंज' में नजर आने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि इनकी मुलाकात इस फिल्म के सेट पर ही हुई थी जहां से इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement