Advertisement

सैक्रेड गेम्स 2: कल्कि केक्ला ने बताया, ऑडिशन के तीन हफ्ते बाद भी नहीं आया था कॉल

नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने जा रहा है. एक्ट्रेस कल्कि केक्ला इसका हिस्सा होंगी. हाल ही में कल्कि ने अपने रोल और ऑडिशन के बारे में पीटीआई से बातचीत की.

कल्कि केक्ला कल्कि केक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

एक्ट्रेस कल्कि केक्ला को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने 10 साल हो गए हैं. साल 2009 में फिल्म देव डी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कल्कि, बॉलीवुड की सबसे बढ़िया एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं. कल्कि ने अपने अभी तक के फिल्मी सफर को उतार-चढ़ाव भरा बताया है. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''ये 10 साल बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे. मुझे नहीं लगता कि इन सालों में कोई भी स्थिर पल मेरे पास था. यहां या तो आपके पास सबकुछ है या फिर कुछ भी नहीं है. एक ऐसा साल था जब मैं 5 फिल्मों में काम कर रही थी वहीं एक साल ऐसा भी था जब मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी.''

Advertisement

कल्कि ने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स 2 का हिस्सा बनने के बारे में भी बात की. कल्कि ने बताया कि वे सैक्रेड गेम्स की फैन हैं और उन्हें ये शो बेहद पसंद आया था. ऐसे में जब उन्हें इसके दूसरे सीजन के ऑडिशन का कॉल आया तो वे खुश और शॉक दोनों हुई थीं. हालांकि ऑडिशन देने के बाद उन्हें तीन हफ्ते तक कोई फोन नहीं आया था, जिसकी वजह से उन्हें लगा कि उन्हें ये रोल नहीं मिला.

कल्कि ने कहा, ''मैंने ऑडिशन दिया लेकिन मुझे तीन हफ्तों तक कोई कॉल बैक नहीं आया. मुझे लगा कि ये रोल मेरे हाथ से गया. फिर मुझे एक कॉल आया, जिसमें बोला गया कि अभी एक और ऑडिशन देना होगा. जब आपको ऑडिशन के बाद कॉल नहीं आता तो आप सोचते हो, 'हम्म्म ओके' और फिर अगर आपको कॉल आ जाए तो भी आपके पास कोई फीडबैक नहीं होता.''

Advertisement

उन्होंने बताया, ''उन्हें एक बार फिर से ऑडिशन करवाकर देखना था. कई बार आपको नहीं पता कि इसका मतलब आखिर क्या है. मैंने दूसरे ऑडिशन में अलग साड़ी पहनी थी, मुझे लगता है इसी से मुझे फायदा हुआ. वो एकदम टिपिकल आश्रम वाली साड़ी थी, ऑर्गनिक वाली और मुझे लगता है ये उसी का कमाल है.''

बता दें कि सैक्रेड गेम्स 2 में कल्कि केक्ला, बात्या अबेलमन के किरदार में हैं. वो पंकज त्रिपाठी के किरदार गुरूजी की भक्त हैं. अपने किरदार को समझने के  लिए कल्कि ने अनुराग कश्यप और शो के नए डायरेक्टर नीरज घायवन के साथ कई डिस्कशन किए हैं. सैक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुरवीन चावला, जतिन सरना, ल्यूक केन्नी संग अन्य कलाकार हैं. ये शो 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement