Advertisement

कल्कि ने कहा, 'डेथ इन अ गंज' में काम करना मुश्किल था

कोंकणा सेन शर्मा पहली बार डायरेक्शन के फील्ड में उतर रहीं हैं. उनकी फिल्म 'डेथ इन अ गंज' में कल्कि कोचलिन लीड रोल में हैं. कल्कि मानती हैं कि पीरियड फिल्म में काम करना मुश्किल है.

स्टोर लॉन्च के मौके पर कल्कि कोचलिन स्टोर लॉन्च के मौके पर कल्कि कोचलिन
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

हमेशा लीक से हट कर फिल्में करने वाली कल्कि कोचलिन बहुत जल्द एक अलग अंदाज में दिखने वाली हैं. उनकी फिल्म 'डेथ इन अ गंज' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये है कि रुपहले पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली कोंकणा सेन शर्मा पहली बार पर्दे के पीछे डायरेक्टर की कमान संभाल रही हैं.

Advertisement

यह फिल्म अपने 70 के दशक  में एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड होने की वजह से रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म को 'टोरंटो फिल्म फेस्टिवल' में भी भेजने की तैयारी की जा रही है. फिल्म में कल्कि लीड रोल में नजर आएंगी. बतौर डायरेक्टर कोंकणा ने अपनी पहली फिल्म के लिए एक थ्रिलर सबजेक्ट को चुना है.

एक स्टोर लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंची कल्कि ने बताया, 'कोंकणा एक बहुत ही उम्दा और सक्षम डायेक्टर हैं, वो खुद भी एक एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्हें पता है कि एक्टर्स का दिमाग कैसे काम करता है. उनके साथ काम कर के मजा आया.'

फिल्म 1979 में हुए एक मर्डर की सच्ची घटना पर आधारित है इसलिए फिल्म को ज्यादा से ज्यादा ऑथेन्टिक लुक देने के लिए डायरेक्टर से लेकर सभी किरदारों ने काफी मेहनत की है. ये पहला मौका है जब कल्कि ने किसी पीरियड फिल्म में काम किया है. उनके लिए भी इस किरदार को निभाना आसान नहीं था.

Advertisement

कल्कि ने कहा, 'फिल्म में मेरा लुक फाइनल करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. इसके लिए मेरे बहुत सारे लुक टेस्ट हुए. 70 के जमाने में लोग जैसे बात करते थे, उनका जिस तरह का मूड होता था, उस समय लोग रॉक एंड रोल म्यूजि‍क सुनना पसंद करते थे, हम सबने इस पर काफी रिसर्च किया और बहुत वर्कशॉप्स भी किए.'

बता दें कि कल्कि और कोंकणा इससे पहले फिल्म 'एक थी डायन' में साथ काम कर चुकी हैं. एक बार फिर से ये जोड़ी थोड़े अलग अंदाज में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement