Advertisement

मणिकर्णिका-कंगना रनौत की तारीफ में इतना बह गए KRK, कर दिया ऐसा ब्लंडर

Kamaal R Khan Big Blunder कमाल आर खान ने फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का रिव्यू किया है. उन्होंने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की है. आमतौर पर कमाल खान फिल्मों की निगेटिव रिव्यू के लिए जाने जाते हैं.

कमाल आर खान कमाल आर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

केआरके के नाम से 'मशहूर' कमाल आर खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अपने बयानों के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. उन्हें फिल्मों की अलग तरह से रिव्यू के लिए जाना जाता है. कई बड़ी फ़िल्में और सितारे, केआरके की खराब रिव्यू का शिकार भी हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की लेडी सिंघम के रूप में मशहूर कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का शानदार रिव्यू किया है. इसके लिए उनकी तारीफ़ भी हो रही है, लेकिन अपने रिव्यू में वो बड़ा ब्लंडर भी कर गए हैं.

Advertisement

केआरके, मणिकर्णिका को लेकर पॉजिटिव हैं. फिल्म की तारीफ करने में वो इतना बह गए कि एक बड़ा ब्लंडर कर बैठे. उन्होंने 1857 की क्रांति से जुड़े गलत फेक्ट बता दिए. दरअसल, उन्होंने फिल्म के रिव्यू की शुरुआत में बताया, "फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित है. मैंने स्कूल में रानी के बारे में पढ़ा जरूर था, पर ये फिल्म देखने के बाद मुझे पूरी तरह पता चला कि वास्तव में क्या हुआ था? रानी लक्ष्मीबाई 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थीं. जब अंग्रेजों ने तकरीबन सारे भारत पर कब्जा कर लिया था और भगत सिहं ने मेरठ में आजादी का बिगुल बजा दिया था."

बता दें कि भगत सिंह का उस समय जन्म भी नहीं हुआ था. भगत 28 सितंबर 1907 को पैदा हुए थे. जबकि मेरठ में 1857 की क्रांति के शुरुआत करने वाले मंगल पांडे थे. उन्होंने अंग्रेजों से विद्रोह कर दिया था.

Advertisement

वैसे केआरके ने खुद इस गलती को मां ली और ट्वीट कर माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा, "मैंने मेरे रिव्यू में भगतसिंह का नाम लिया, जबकि वो मंगल पांडे थे. मुझे  इसके लिए खेद है." हालांकि ये अकाउंट वैरीफाई नहीं है. माना जा रहा है कि ये केआरके का ही अकाउंट है. 

गौरतलब है कि केआरके कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में भी बोलकर फंस चुके हैं. वो श्रेयस तलपड़े, अक्षय कुमार और कंगना रनौत जैसे बड़े सितारो को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं. इतना ही नहीं आमिर खान के साथ हुए एक विवाद के बाद केआरके का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement