Advertisement

सलमान के शो '10 का दम' में कमल हासन करेंगे विश्वरूपम 2 का प्रमोशन

कमल हासन ने सलमान के बारे में कहा, 'भाई हो तो ऐसा...'

दस का दम के सेट पर कमल हासन दस का दम के सेट पर कमल हासन
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

कमल हासन फिल्म विश्वरूपम 2 से एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटेंगे. वे इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी क्रम में वे सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी टीवी शो 'दस का दम' में नजर आएंगे.

कमल हासन ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा है, 'भाई हो तो ऐसा, लंबे समय बाद सलमान आपसे मिलकर खुशी हुई.' इस दौरान शो में टीवी एक्टर करण पटेल और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे भी थीं. बता दें कि सलमान और कमल हासन में एक खास कनेक्शन है. दोनों ही बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं. सलमान हिन्दी में और कमल तमिल में.

Advertisement

दस का दम के सेट पर विश्वरूपम 2 की एक्ट्रेस पूजा कुमार भी पहुंचीं. 10 अगस्त को रिलीज हो रही विश्वरूपम 2 का पहला पार्ट 2013 में आया था. इसकी कहानी अफगानिस्तान में आतंकी उमर जिसकी भूमिका राहुल बोस ने निभाई है, के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहा था.

जब दस का दम शो के बीच सलमान ने लगाया श‍िल्पा शेट्टी को फोन

दस का दम की बात करें तो ये शो अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. वजह है इसकी टीआरपी में गिरावट. ये शो नौ साल बाद फिर से छोटे परदे पर आया था, लेकिन दर्शकों को उतना पसंद नहीं आया, जितना की निर्माताओं को उम्मीद है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'रेस 3' के बाद अब सलमान खान कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे. इनमें पहली अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही 'भारत' है, जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. इसके अलावा वो अपने ही होम प्रोडक्शन की फिल्म दबंग 3 में भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement