Advertisement

फिल्म इंडियन 2 का नया पोस्टर जारी, खाकी ड्रेस में दिखे कमल हासन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ सुपस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसमें कमल हासन का जबरदस्त लुक नजर आ रहा है.

इंडियन 2 का पोस्टर (फोटो: ट्विटर) इंडियन 2 का पोस्टर (फोटो: ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ सुपस्टार कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 2 का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसमें कमल हासन का जबरदस्त लुक नजर आ रहा है. कमल खाकी ड्रेस में दिख रहे हैं जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोशाक से काफी मिलता-जुलता है. फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर किया है. पोस्टर में 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं' भी लिखा है.

Advertisement

इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें कमल हासन एक बुजुर्ग के किरदार में नजर आए थे. ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी इंडियन का सीक्वल है. फिल्म को लायका के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसमें सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म के बंद होने की थी चर्चा

काफी समय पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इंडियन 2 फिल्म बंद हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि डायरेक्टर शंकर और फिल्म के निर्माताओं के बीच बजट लेकर कुछ अनबन हो गई थी. इस कारण से ही फिल्म की शूटिंग में दिक्कत आ रही है. डायरेक्टर और लाइका प्रोडक्शन के बीच फिल्म के बजट को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement

इसके पहले पार्ट यानी इंडियन में कमल हासन ने दोहरी भूमिका निभाई थी. वे पिता और बेटे दोनों कैरेक्टर में दिखे थे. मूवी में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर उनके अपोजिट थीं. इसका निर्देशन भी शंकर ने ही किया था. डायरेक्टर शंकर को रजनीकांत की रोबोट और 2.0 के लिए जाना जाता है.

बता दें कि ये फिल्म कमल हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. ऐसा वो पॉलिटिक्स के चलते कर रहे हैं. वो दोनों काम एक साथ नहीं कर सकते और अब सिर्फ पॉलिटिक्स पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया. इसी कारण ऐसे कयास लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement