Advertisement

4 साल के बच्चे ने पोस्टर पर चाकू मारा, आहत हुए कमल हासन

हिन्दू आतंकवाद के बयान को लेकर विरोधियों की आलोचना का सामना कर रहे कमल हासन ने ट्वीट किया एक वीडियो. वीडि‍यो में चार साल के बच्चे को कमल हासन का पोस्टर चाकू से गोदते हुए दिखाया गया है.

कमल हासन कमल हासन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

हिंदू आतंकवाद के बयान को लेकर लगातार विरोधियों की आलोचना का सामना कर रहे एक्टर कमल हासन ने ट्वि‍टर पर एक वीडियो शेयर अपना दुख व्यक्त किया है. दरअसल, उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक बच्चा, कमल हासन के पोस्टर पर चाकू से वार करते हुए नजर आ रहा है.

इस वीडियो में नजर आ रहा चार साल का बच्चा कमल हासन के पोल पर टंगे पोस्टर को चाकू से गोदते दिख रहा है. बच्चे को हिन्दुवादी दिखाने के लिए धोती पहनाई गई है और उसके माथे पर विभूति भी लगाई गई है. जब ये बच्चा पोस्टर पर वार कर रहा है तो बैकग्राउंड में खड़ा एक शख्स तमिल भाषा में बच्चे को पोस्टर को फाड़ने के लिए उकसा रहा है. वह कह रहा है कि कमल हासन एंटी हिन्दू हैं.

Advertisement

हिंदू महासभा ने की कमल हासन को गोली मारने की बात, मुस्लिम नेता ने रखा कालिख पोतने पर इनाम

वीडियो को देखने के बाद कमल हासन बेहद दुखी हैं. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट ट्वीट में लिखा, 'मेरे बच्चे, एक बच्चे के लिए मुझे गोदना और मारना बेहतर है, मेरे बड़े भाई तमिल भाषा में मुझे गुनहगार बता रहे हैं. मुझे मारने में मजा तो आएगा ही. मुझे मारने की कोशि‍श करें, मैं यकीनन जीतूंगा.'

हिंदू आतंकवाद पर कमल हासन का बयान विश्वरुपम-2 को प्रमोट करने के लिए- BJP

क्यों कहा जा रहा है कमल हासन को एंटी हिन्दू

जल्द ही राजनीति में कदम रखने जा रहे कमल हासन दरअसल, अपने एक लेख को लेकर विवादों में घि‍र गए हैं. कमल हासन ने साप्ताहिक मैगजीन 'आनंदा विकटन' में लिखे अपने लेख में 'हिन्दू आंतकवाद' शब्द का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही हिंदू संगठनों ने उनके खि‍लाफ मोर्चा खोल दिया. हासन ने अपने इस लेख में लिखा था कि कोई ये नहीं कह सकता कि हिन्दू आतंकवाद का वजूद नहीं है. हिन्दू कट्टरपंथी पहले बातचीत में विश्वास रखते हैं फिर हिंसा में शामिल हो जाते हैं. हासन ने लिखा था कि 'सत्यमेव जयते' में लोगों की आस्था अब खत्म हो चुकी है.

Advertisement

विवादों का दूसरा नाम हैं कमल हासन, इन वजहों से भी रहे सुर्खियों में

कमल हासन के इस लेख के बाद तो हिंदू महासभा ने उन्हें राष्ट्र विरोधी बताते हुए गोली मार देने की बात कही थी. ना सिर्फ हिन्दू संगठन बल्कि‍ मुस्लिम नेता भी कमल हासन के बयान से काफी नाराज नजर आए. अलीगढ़ के एक युवा मुस्ल‍िम नेता आमिर रशीद ने तो कमल हासन के बयान की तीखे शब्दों में आलोचना की. मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष बताए जाने वाले मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा कि कमल हासन राष्ट्र विरोधी हैं, वे अपने बयान से हिन्दू और मुस्लिमों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement