Advertisement

एक्टर कमल हासन के बड़े भाई का लंदन में निधन

अभिनेता कमल हसन के बड़े भाई चंद्रहसन का लंदन में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो 82 साल के थे.

कमल हसन के भाई चंद्रहसन कमल हसन के भाई चंद्रहसन
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

अभिनेता कमल हासन के बड़े भाई चंद्रहसन का लंदन में हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो 82 साल के थे. खबरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका निधन हो गया. जिस समय उनका निधन हुआ वो अपनी बेटी अनु के घर पर थे.

जलीकट्टू बिल से थम रहा विवाद, खुलकर समर्थन में आए कमल हासन

इसी साल जनवरी में चंद्रहसन की पत्नी गीथामनी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया था. सूत्रों के मुताबिक वो चंद्रहसन राज कमल फिल्म स्टूडियो में प्रोडक्शन का काम देख रहे थे. उन्होंने विश्वरूपम और थूनगवनम जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन का काम भी संभाला था.

Advertisement

पिछले साल फरवरी में कमल हासन ने एक तस्वीर शोयर की थी जिसमें वो अपने भाई चंद्रहसन के साथ नजर आ रहे हैं. बता हें कि चंद्रहसन की बेटी अपने शो कॉफी विद अनु के लिए जानी जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement