Advertisement

सुशांत के पिता की दूसरी शादी के दावे पर बोलीं काम्या, पिछड़े जमाने की सोच लेकर घूम रहे

पिछले दिनों दावा किया गया कि सुशांत के पिता के दूसरी शादी करने की वजह से उनके बेटे संग अच्छे रिश्ते नहीं थे. अब इस दावे पर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है. काम्या ने ऐसी बातें करने वालों को पिछड़ी सोच का बताया है.

काम्या पंजाबी काम्या पंजाबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने पूरे होने जा रहे हैं. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि क्यों उन्होंने सुसाइड किया था. सुसाइड को लेकर भी कईयों का कहना है कि ये मर्डर केस है. इस मामले पर राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों ये दावा किया गया कि सुशांत के पिता के दूसरी शादी करने की वजह से उनके बेटे संग अच्छे रिश्ते नहीं थे.

Advertisement

काम्या पंजाबी ने ट्वीट में क्या लिखा?

अब इस दावे पर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है. काम्या ने ऐसी बातें करने वालों को पिछड़ी सोच का बताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा- कमाल की बात करते हैं लोग. पिता ने दूसरी शादी की...तो क्या हुआ? खुश रहने का हक सबको है (कौन-से पिछड़े हुए जमाने की सोच लेकर घूम रहे हो) बेटा ना खुश था. खैर हम नहीं मानते और चलो मान भी लिया तो? तो? फिर इससे तुम क्या साबित करना चाहते हो? #justiceforsushant #WarriorsForSSR

किक 2 में सलमान की हीरोइन होंगी जैकलीन, मेकर्स ने एक्ट्रेस को दिया सरप्राइज

काम्या के इस ट्वीट को सुशांत के फैंस सपोर्ट कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए ये दावा किया था कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी. इसलिए एक्टर के अपने पिता संग ज्यादा अच्छे रिश्ते नहीं थे. सामना में उन्होंने लिखा था- सुशांत के पिता पटना में रहते हैं. पिता से उसके संबंध अच्छे नहीं थे. पिता द्वारा किया गया दूसरा विवाह सुशांत को स्वीकार नहीं था. इसलिए पिता से उसका भावनात्मक संबंध शेष नहीं बचा था.

Advertisement

संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर, इलाज के लिए जा सकते हैं अमेरिका

वहीं पिछले दिनों जब रिया ने एक मैसेज शेयर कर ये बताने की कोशिश की थी कि सुशांत के बहन संग अच्छे रिश्ते नहीं थे. तब भी काम्या ने सुशांत का सपोर्ट और रिया पर निशाना साधा था. काम्या ने ट्वीट में लिखा था- वो साबित क्या करना चाहती है? भाई बहन में झगड़े होते रहते हैं कोई बड़ी बात नहीं है...और सबसे जरूरी बात कि उस वक्त वो तुम्हारे साथ रह रहा था ना कि अपनी बहन के साथ...सारे क्रेडिट कार्ड्स तुमने यूज किए उसकी बहन ने नहीं...चोर की दाढ़ी में तिनका #justiceforsushantsinghrajput #rheakireality.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement