Advertisement

भंसाली की चाहत, 'काश! दीपिका को मिलता नेशनल अवॉर्ड'

संजय लीला भंसाली ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि  नेशनल अवॉर्ड दीपिका और प्रियंका को मिलना चाहिए था.

दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने सोमवार को कहा कि 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली कंगना रनोट एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन अगर दीपिका पादुकोण को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए यह पुरस्कार मिलता तो उन्हें अच्छा लगता.

भंसाली ने कहा, 'कंगना एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन मेरी दिली इच्छा थी कि दीपिका या प्रियंका यह पुरस्कार जीतें. दीपिका की अदाकारी जबर्दस्त थी और प्रियंका की भी लाजवाब थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ज्यूरी को कंगना बेहतर लगीं और मैं भी इससे सहमत हूं. उन्होंने 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में कमाल का काम किया है. मैं कंगना के लिए बहुत खुश हूं, लेकिन बतौर निर्माता-निर्देशक चाहता था कि प्रियंका या दीपिका जीतें.'

भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भविष्य में कंगना को फिल्म में लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकता. यह योजना पर निर्भर करता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement