Advertisement

'मणिकर्णिका' के सेट पर दोबारा घायल हुईं कंगना रनौत, पैर में लगी चोट

एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान एक बार फिर से घायल हो गई हैं. उनके पैर में चोट लगी है. जिसके कारण वह इन दिनों व्हील चेयर पर हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
हंसा कोरंगा
  • ,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैंस के लिए बुरी खबर है. फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान वह एक बार फिर से घायल हो गई हैं. उनके पैर में चोट लगी है. जिसके कारण वह इन दिनों व्हील चेयर पर हैं.

इससे पहले भी एक्ट्रेस को हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी चोट आई थीं. तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था. इसी दौरान तलवार कंगना के माथे पर लगी और वो घायल हो गई थीं. जिसके बाद कंगना को ICU में एडमिट कराया गया था. उनके सिर पर 15 टांके आए थे.

Advertisement

रानी लक्ष्मीबाई बनीं कंगना रनौत का दिखा ऐसा अंदाज, देखें PHOTOS

बताते चलें कि कंगना अपने काम के लिए बहुत ज्यादा समर्पित हैं. वह सारे स्टंट खुद करने में यकीन करती हैं. इस फिल्म के एक्शन सीन के लिए उन्होंने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. इसी वजह से वह दो बार चोटिल कर चुकी हैं.

बता दें, उनकी पिछली फिल्म सिमरन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि उन्हें सिमरन से काफी उम्मीदें थी. इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी ठंडा रिस्पॉन्स दिया था. अब कंगना रनौत की सारी उम्मीदें इस फिल्म से जुड़ी हैं. वह इसकी सफलता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कुछ दिन पहले तलवारबाजी की प्रैक्टिस करते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया था.

मणिकर्णिका फिल्म का लेखन और निर्देशन विजेंद्र प्रसाद ने किया है. विजेंद्र ने बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में लिखी हैं. इस फिल्म से छोटे पर्दे की लाडली बहू और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement