Advertisement

कंगना का खुलासा, 'शारीरिक शोषण करने वाले मेंटर को सैंडल से पीटा'

कहते हैं किसी भी क्षेत्र में सफलता पहले आपसे कुछ बलिदान मांगती है. अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स और कड़ी मेहनत से आज बॉलीवुड के शिखर पर पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है.

कंगना रनोट कंगना रनोट
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कंगना ने न सिर्फ बलिदान दिए हैं बल्कि शारीरिक शोषण तक झेला है.

जी हां, पत्रकार बरखा दत्त की किताब 'द यूनीक लैंड' के लॉन्च के मौके पर कंगना ने ऑडियंस के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया. उन्होंने अपने बीते हुए कल की कई ऐसी बातें बताईं जो हैरान कर देने वाली थीं.

Advertisement

फिल्मों में आने से पहले के दिनों को याद करते हुए कंगना ने बताया उनके मेंटर ने कई बार न सिर्फ उन्हें मारा बल्कि शारीरिक रूप से उनका शोषण भी किया और यातनाएं दीं.

बकौल कंगना , 'वो काफी मुश्किल भरा समय था. मुझे शारीरिक रूप से शोषित किया गया. मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहती.' जब बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि क्या वो शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही था, तो कंगना ने बताया कि वो खुद को फसी हुई महसूस करती थीं और उनके आसपास कोई उन्हें आजाद कराने वाला नजर नहीं आता था.

रनोट ने उस समय का जिक्र किया जब बॉलीवुड के एक शख्स ने उनका काफी पीछा किया और उन्हें मारा भी. वो उनका मेंटर और गॉडफादर बनने का दिखावा करता था.

कंगना महज 17 साल की थीं और वो शख्स उनके पिता की उम्र का था. उसने कंगना के सि‍र पर भी वार किया था जिससे उनसे सि‍र से खून निकलने लगा. ऐसे में कंगना ने अपना सैंडल निकालकर उस पर पलटवार किया और बाद में उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement