Advertisement

रितिक पर फिर भड़कीं कंगना, बोलीं- पापा ने तुझे लॉन्‍च किया, मैं बोली तो टॉन्‍ट किया

कंगना रनौत ने AIB के साथ मिलकर एक बार फिर रितिक रोशन पर निशाना साधा है. कंगना ने वीडियो में कहा, पापा ने तुझको लॉन्‍च किया वे, मैं बोली तो तूने टॉन्‍ट किया वे... तू करती विक्टिम प्‍ले...'. 

कंगना रनौत कंगना रनौत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर ना होकर भी अपने बोल्ड बयानों की वजह से छाई हुई हैं. कंगना ने अब एक और नया धमाका किया है. उन्होंने AIB के साथ मिलकर एक वीडियो सॉन्ग 'The bollywood diva song' बनाया है. यह पॉपुलर सॉन्ग 'चीटियां कलाइयां' का पैरोडी वर्जन है. रिलीज होते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो सॉन्ग में कंगना ने रितिक रोशन और नेपोटिज्म पर एक बार फिर से हमला बोला है. वीडियो में दिखाया गया मेल एक्टर रितिक रोशन की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के ट्रैडिशनल लुक में दिखाई दे रहा है. इसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे एक्ट्रेस को फिल्‍म में केवल 'लव इंट्रेस्‍ट' समझा जाता है. फिल्म इंडस्‍ट्री में पनपे मेल डोमिनेशन कल्‍चर को भी हाईलाईट किया गया है.

तो इस वजह से कंगना रनौत के बयानों पर चुप बैठे हैं रितिक रोशन!

कंगना गाने में रितिक पर हमला बोलते हुए कह रही हैं, पापा ने तुझको लॉन्‍च किया वे, मैं बोली तो तूने टॉन्‍ट किया वे... तू करती विक्टिम प्‍ले...'. इसके अलावा कंगना कहती हैं, मैं तो हूं इतनी यंग यंग, इस बुड्ढे के संग-संग, बुजुर्ग है मेरा पिया, इट्स ऑलमोस्ट पीडोफीलिया.

Advertisement

कंगना से पहले AIB के साथ शाहरुख खान , इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई बड़े स्टार्स पोडकास्ट रिलीज कर चुके हैं.

15 सितंबर को कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिमरन रिलीज होने वाली है. जिसमें कंगना एक गुजराती लड़की प्रफुल पटेल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में कंगना का मस्तमौला अंदाज दर्शकों को खूब लुभा रहा है. रिलीज से पहले ही कंगना अपने कंट्रोवर्सियल बयानों से रितिक रोशन, आदित्य पंचोली, करन जौहर को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं.

Body Curves बनाने के लिए फैटी फूड खाती थीं कंगना, ऐसे बनीं फैशन आइकन

कंगना के बेबाक बयानों के बाद उन पर फराह खान और सोना महापात्रा ने 'विक्टिम कार्ड' और 'वुमेन कार्ड' खेलने का आरोप लगाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement