Advertisement

मोदी हैं तो मुमकिन है: नेपोटिज्म पर जंग के बाद साथ दिखे करण जौहर-कंगना रनौत

करण और कंगना के बीच छिड़ी तीखी बहस पर काफी चर्चा हुई और ये माना जाने लगा कि करण और कंगना एक साथ एक फ्रेम में अब शायद ही नज़र आएं. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ये संभव हो गया है.

रजनीकांत, कंगना रनौत और करण जौहर रजनीकांत, कंगना रनौत और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच नेपोटिज्म बहस ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. करण जौहर के ही टॉक शो पर कंगना ने करण को मूवी माफिया कह दिया था. उन्होंने ये भी कहा था कि करण इंडस्ट्री से बाहर से लोगों को कास्ट नहीं करते और वे बॉलीवुड के उन चुनिंदा फिल्मकारों में से हैं जो बड़ी शान से नेपोटिज्म का झंडा उठाए चलते हैं.

Advertisement

करण ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने कंगना को गेस्ट के तौर पर बुलाया था और मैं खुश हूं कि वे इस मुद्दे को लेकर गहरी समझ रखती हैं. ये विवाद इतना बढ़ा कि हाल के दिनों तक कंगना या उनकी बहन की ओर से लगातार कारन जौहर पर तीखे बयान आते रहे. कभी कभार करण जौहर की ओर से भी प्रतिक्रियाएं मिलती रहीं.  

करण और कंगना के बीच छिड़ी तीखी बहस पर काफी चर्चा हुई और ये माना जाने लगा कि करण और कंगना एक साथ एक फ्रेम में अब शायद ही नज़र आएं. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ये संभव हो गया है. दरअसल, 30 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई सेलेब्स भी मेहमान के तौर पर पहुंचे थे. जिनमें कंगना और करण भी शामिल थे.

Advertisement

हालांकि पूरे समारोह के दौरान ज्यादातर समय दोनों सितारे एक दूसरे से अलग-थलग ही नजर आए, लेकिन करण और कंगना की समारोह से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कंगना और करण एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे हैं. संभवत: ये सेल्फी है. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे करण जौहर ने लिया है या किसी और ने.

ट्विटर पर सामने आई इस तस्वीर की चर्चा है. तस्वीर में रजनीकांत और सिनेमा के दूसरे दिग्गजों के साथ कंगना रनौत मुस्कुराते नजर आ रही हैं. करण जौहर के चेहरे पर भी मुस्कान है. फ्रेम में अभिषेक कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे सिनेमा के दूसरे महारथी भी नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि कंगना की बहन रंगोली लगातार करण और कई बड़े सितारों पर हमला करती रही हैं. रंगोली अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे सितारों के बारे में भला बुरा कह चुकी हैं. अभी कुछ दिन पहले ही रंगोली ने ईशान खट्टर के बहाने करण जौहर पर संगीन आरोप लगाए थे. इससे पहले कंगना ने भी कहा था कि रणबीर और आलिया जैसे सितारों को अपनी प्रिविलेज का लबादा हटाना चाहिए और अपनी ग्लैमरस लाइफ लोगों के साथ शेयर करने की जगह देश के भविष्य को लेकर भी अपनी राय रखनी चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement