Advertisement

सारा-सुशांत के रिश्ते पर बोलीं कंगना, स्टारकिड्स सपने दिखाते फिर ब्रेकअप करते

कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा- सारा और सुशांत के अफेयर की चर्चा मीडिया में चारों ओर थी. आउटडोर शूट के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे. आखिर क्यों ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउटसाइडर्स को रंगीन सपने दिखाते हैं?

कंगना रनौत, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत कंगना रनौत, सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत मामले में बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं. वे अब तक इस केस में महेश भट्ट, करण जौहर और कई स्टारकिड्स एक्टर्स पर निशाना साध चुकी हैं. हाल ही में कंगना ने सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप पर अपनी राय रखी है और सारा पर निशाना साधा है.

दरअसल सुशांत के दोस्त सैम्युएल ने इंस्टाग्राम पर बताया कि सुशांत और सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन्स के दौरान काफी प्यार में थे. दोनों एक दूसरे को काफी रिस्पेक्ट करते थे जो आजकल रिलेशनशिप्स में काफी कम देखने को मिलती है. परिवार, फ्रेंड्स और स्टाफ सभी को लेकर दोनों के मन में बेहद रिस्पेक्ट थी. कभी कभी मुझे लगता है कि सारा का सुशांत के साथ ब्रेकअप का फैसला जो सोनचिड़िया के बाद हुआ था, क्या मूवी माफिया के दबाव में लिया गया फैसला था?

Advertisement

इस न्यूज को शेयर करते हुए कंगना ने एक ट्वीट किया और लिखा- सारा और सुशांत के अफेयर की चर्चा मीडिया में चारों ओर थी. आउटडोर शूट के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे. आखिर क्यों ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउटसाइडर्स को रंगीन सपने दिखाते हैं और फिर उन्हें पब्लिकली डंप कर देते हैं? जाहिर है, सुशांत इसके बाद एक गिद्ध(रिया) के साथ फंस गए.

सुशांत ने किया था सारा अली खान की डेब्यू फिल्म में काम

गौरतलब है कि सुशांत और सारा ने फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था. इस फिल्म के साथ ही सारा अली खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था और ये वही डायरेक्टर थे जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को भी फिल्म काई पो चे से लॉन्च किया था. उस दौरान में सुशांत और सारा के अफेयर के चर्चे थे हालांकि इस फिल्म की रिलीज के होने के बाद सुशांत और सारा किसी पब्लिक इवेंट में साथ नजर नहीं आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement