Advertisement

कंगना ने कंफर्म की प्रियंका-निक की सगाई, लेकिन नहीं मालूम शादी की डेट

कंगना रनौत ने प्रियंका की सगाई को कंफर्म किया है. ऐसे में संभव है कि जल्द ही निक-प्रियंका शादी कर सकते हैं.

प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत
हंसा कोरंगा/शिवांगी ठाकुर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के सगाई की खबरों की सच्चाई हर कोई जानना चाहता है. जिस दिन सगाई की खबर आई तब प्रियंका की अच्छी दोस्त कंगना को भी इसकी जानकारी नहीं थी. लेकिन अब उन्होंने अपने एक बयान में प्रियंका-निक की सगाई की पुष्टि की है.

बीती रात हुए Vogue ब्यूटी अवॉर्ड 2018 के रेड कारपेट पर कंगना ने प्रियंका को सगाई की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, ''मैंने प्रियंका से दूसरे दिन बात की थी और उन्हें बधाई दी थी. वे काफी एक्साइटेड और खुश लग रही थीं.''

Advertisement

प्रियंका-निक की शादी का ट्विटर पर बना मजाक, फनी Memes वायरल

साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि ''अगर इस तरह का इवेंट (शादी) हो रहा है तो मैं उनके साथ खुशी-खुशी इसे सेलिब्रेट करना चाहूंगी. प्रियंका एक बेहद खूबसूरत इंसान हैं और वो दुनिया की सारी खुशियां डिजर्व करती हैं. प्रियंका एक बहुत प्यारी और करीबी दोस्त हैं और मुझे बहुत खुशी होती है जब किसी की शादी या सगाई होती है. मेरा हाल वही होता है जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.''

इस इवेंट में जब कंगना से सवाल पूछा गया कि क्या प्रियंका ने उनके साथ शादी की तारीख कन्फर्म की है? तो कंगना का कहना था, ''अब तक मुझे नहीं पता कि शादी की डेट क्या है.'' दूसरी तरफ अपनी शादी पर कंगना का कहना था कि ''फिलहाल ये सवाल ना उठाया जाए.''

Advertisement

'भारत' में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना, सलमान संग हिट है जोड़ी

कंगना रनौत द्वारा प्रियंका की सगाई की खबर कंफर्म करने के बाद साफ हो गया है कि जल्द ही निक-प्रियंका शादी कर सकते हैं. दोनों के सितंबर में शादी करने की चर्चा है. बता दें, हाल ही में प्रियंका ने सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ी है. मूवी को छोड़ने की वजह उनका निक से शादी करना माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement