Advertisement

आसमान से जमीन पर पहुंची कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, 5वें दिन कमाई सुस्त

मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई धीमी हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बावजूद मूवी की कमाई में इतनी गिरावट सरप्राइजिंग है.

कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम) कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

कंगना रनौत के ड्रीम प्रोजेक्ट मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड के बाद कमाई धीमी हो गई है. हालांकि फिल्म ने 5वें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले तीन दिन में शानदार कमाई के बाद अचानक से आई गिरावट मेकर्स के लिए चिंताजनक है. अच्छे रिव्यू और बॉक्स ऑफिस पर सफलतम शुरुआत के बाद मूवी का ये हाल सरप्राइजिंग है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक़ मणिकर्णिका ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अच्छे फीडबैक के बावजूद मूवी का बिजनेस बंटा हुआ है. कुछ सर्किट में फिल्म अच्छा कर रही है. लेकिन कुछ सर्किट में कमाई की रफ्तार धीमी है. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 cr, शनिवार को 18.10 cr, रविवार को 15.70 cr, सोमवार को 5.10 cr, मंगलवार को 4.75 cr कमाए. तीनों भाषाओं में मणिकर्णिका ने के 5 दिन का कलेक्शन 52.40 करोड़ रुपए है.

अच्छी ओपनिंग के बाद शनिवार के बाद से मूवी की कमाई का ग्राफ लगातार गिर रहा है. मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है, जो निराशाजनक है. अगर ऐसी ही गिरावट बरकरार रही तो फिल्म के लिए बजट निकालना मुश्किल रहेगा. कंगना की मूवी का बजट 100-150 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. 1 फरवरी को सोनम कपूर की ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' रिलीज हो रही है. इसकी रिलीज से मणिकर्णिका के कलेक्शन पर और संकट आ जाएगा. फिल्म की स्क्रीन्स भी कम हो जाएंगी.

Advertisement

ऐसे में कंगना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना मुश्किल होगा. शुरुआती बिजनेस को देखकर लगा था कि मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. दूसरी तरफ, मणिकर्णिका की कमाई को उरी और ठाकरे से भी नुकसान पहुंचा है. 11 जनवरी को रिलीज हुई उरी ने 150 करोड़ कमा लिए हैं. ये फिल्म कंगना के लिए सबसे बड़ा संकट बनकर उभरी है. वहीं बाल ठाकरे की बायोपिक की रिलीज ने महाराष्ट्र-मुंबई में कंगना मणिकर्णिका की कमाई को बाधित किया है.

देखना होगा कि मणिकर्णिका शुक्रवार तक कितना कलेक्शन निकाल पाती है. उधर, रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर विवाद है. को-डायरेक्टर क्रिश और बाकी स्टारकास्ट के साथ कंगना का विवाद चरम पर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement