Advertisement

कंगना रनौत का पूजा भट्ट पर पलटवार, 'महेश भट्ट को सुशांत-रिया के रिश्ते में दिलचस्पी क्यों'

कंगना की टीम ने आरोप लगाया कि महेश भट्ट ने कंगना को पागल कहा बल्कि उन्हें अपमानित भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि आखिर क्यों महेश भट्ट को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी दिलचस्पी है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ट्रोलिंग फेस कर रहे हैं और इसकी वजह है उनका किसी न किसी तरह से सुशांत या नेपोटिज्म से जुड़े होना. इस सब के बीच हाल ही में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने ट्वीट करके नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि एक ही परिवार को टारगेट किया जा रहा है जिसने इतने नए टैलेंटेड कलाकारों, म्यूजिशियन्स और टेक्निशियन्स को लॉन्च किया है जितने पूरी इंडस्ट्री ने मिलाकर नहीं किए हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि कंगना रनौत को भी विशेष फिल्म्स ने ही लॉन्च किया था. एक फिल्म और प्रोडक्शन कंपनी जिसके मालिक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट हैं. फिल्म का नाम था- गैंग्सटर.

पूजा भट्ट के इस ट्वीट पर टीम कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा, "डियर पूजा, अनुराग बसु की तेज नजरों ने कंगना रनौत को देख लिया था. हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों को पगार देना पसंद नहीं है, तमाम स्टूडियो ऐसा करते हैं ताकि वो हुनरमंद कलाकारों को मुफ्त में कास्ट कर सकें, लेकिन ये तुम्हारे पिता को उस पर चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है."

क्यों है सुशांत-रिया केस में दिलचस्पी

Advertisement

कंगना की टीम द्वारा किए गए अगले ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि महेश भट्ट ने कंगना को पागल कहा बल्कि उन्हें अपमानित भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि आखिर क्यों महेश भट्ट को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी दिलचस्पी है. कंगना की टीम ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें कुछ सवाल तो अपने पिता से भी पूछने चाहिए.

राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा ओमेर्टा की डिजिटल रिलीज, इस दिन प्रीमियर

करण पटेल को ऑफर हुआ था नागिन 5, इस वजह से एकता कपूर ने किया रिजेक्ट

टीम ने ट्वीट में लिखा कि गैंग्सटर के अलावा कंगना ने पोकिरी के लिए भी ऑडिशन दिया था इसलिए ये सोचना कि कंगना आज गैंग्सटर की वजह से सब कुछ हैं ये पूरी तरह से बेतुकी बात है. पानी खुद अपनी जगह तलाश लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement