Advertisement

कंगना ने रितिक पर कसा तंज, कहा- 43 साल के बेटे को कब तक बचाएंगे पापा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में रितिक रोशन को कुछ ऐसा कहा जिसे आपको जानना ही चाहिए...

कंगना रनोट और रितिक रोशन कंगना रनोट और रितिक रोशन
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना ने हाल ही में सवाल उठाया कि विवादों से बचने के लिए उन्हें (रितिक) अपने पिता की जरूरत क्यों पड़ती है.

उन्होंने कहा, आदमी खुद के दम पर क्यों नहीं खड़े हो सकते. रितिक 43 साल के हैं. मुझे यह समझ में नहीं आता कि उनके पिता को उनका बचाव करने के लिए क्यों आना पड़ता है.

Advertisement

हाल ही में रितिक के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब कोई उनके बेटे के बारे में झूठ फैला रहा होता है तो रितिक चुप रहना पसंद करते हैं. उनका मतलब कंगना और रितिक के बीच तकरार से था.

उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर रितिक सच्चाई के साथ सामने आना चाहें तो हर कोई चकित रह जाएगा. शुरुआत में जब पत्रकारों ने कंगना से इस पर टिप्पणी करने को कहा तो उनकी बहन रंगोली यह कहते हुए उनके बचाव में आ गईं कि इस सवाल को छोड़ा जा सकता है. हालांकि कंगना ने जवाब देना पसंद किया.

कहां से शुरू हुआ मामला
कंगना ने पिंकविला को एक इंटरव्‍यू देते हुए 'सिली एक्‍स' शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था. दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंगना को फिल्‍म 'आशिकी 3' से रितिक के कहने पर ही निकाला गया था. जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा था, 'मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. एक नासमझ भी अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्‍स आपकी अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्‍यों करते हैं. मेरी तरफ से ये चैप्‍टर खत्‍म हो चुका है और अब मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती.'

Advertisement

इसके ठीक बाद रितिक ने ट्वीट करके कहा था कि मीडिया जिन महिलाओं के साथ मेरे संबंध का जिक्र कर रहा है, उससे ज्‍यादा संभावना है कि मेरा संबंध किसी पोप के साथ हो. अब सवाल ये उठता है कि कंगना ने रितिक का एक बार भी नाम नहीं लिया फिर उन्‍हें इतनी मिर्ची क्‍यों लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement