Advertisement

मणिकर्णिका: डायरेक्टर बोले- सब खुद करना चाहती थीं कंगना, कटवा द‍िए सबके सीन

Manikarnika : Kangana Ranaut and Krish conflicts फिल्म मणिकर्णिका भले ही दर्शकों के बीच सराही जा रही है, लेकिन कंगना रनौत और फिल्म के सह-निर्देशक क्रिश के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है.

मण‍िकर्ण‍िका की शूट‍िंग के दौरान कंगना मण‍िकर्ण‍िका की शूट‍िंग के दौरान कंगना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

फिल्म मणिकर्णिका भले ही दर्शकों के बीच सराही जा रही है, लेकिन कंगना रनौत और फिल्म के सह-निर्देशक क्रिश के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है. क्रिश का आरोप है कि कंगना फिल्म में सब कुछ खुद ही करना चाहती थीं. वे किसी अन्य किरदार को हावी नहीं होना देना चाहती थी, इसीलिए उन्होंने बाकी किरदारों की भूमिकाएं छोटी करवा दीं. यहां तक सोनू सूद का किरदार 100 मिनट से 60 मिनट का करा दिया, जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

Advertisement

क्रिश ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- "फिल्म जून में पूरी एडिट हो गई थी. डबिंग भी सिर्फ कंगना के किरदार को छोड़कर सभी की पूरी हो गई थी. कंगना लंदन में "मेंटल है क्या" की शूटिंग कर रही थीं. जब वे वापस लौटीं और फिल्म देखी तो बोलीं उन्हें ये पसंद आई, लेकिन वे इसमें छोटे-मोटे चेंज चाहती थीं. इसके कुछ दिन बाद बोलीं इसका ज्यादा है, उसका ज्यादा है. इस लड़की का दमदार है, उसका दमदार. ये चेंज करना है वो चेंज करना है. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर कमल जैन को भी फिल्म पसंद नहीं आई. " 

निर्देशक कुछ हिस्से को दोबारा शूट के लिए राजी हो गए, जिसमें छह दिन का एक्स्ट्रा टाइम लगने वाला था, इसमें कंगना की जरूरत नहीं थी. उन्होंने प्रसून जोशी से सलाह ली कि कैसे होगा. इसके बाद कंगना अचानक सोनू के किरदार सदाशिव राव को इंटरवल में ही मारने की जिद करने लगीं. जो कि पूरी तरह इतिहास के खिलाफ था.

Advertisement

क्रिश ने कहा कि जब ये बात प्रोड्यूसर कमल जैन के सामने आई तो उन्होंने कहा इससे क्या फर्क पड़ता है, वही करो जो फिल्म के हित में हो. कमल जैन ने कंगना का पक्ष लिया. जब क्रिश ने इस पार्ट को डायरेक्ट करने से इंकार कर दिया तो कमल जैन ने कहा कि इसे कंगना डायरेक्ट करेंगी.

क्रिश ने कहा कि सोनू सूद का किरदार कंगना ने 100 मिनट से 60 मिनट का करा दिया, जाहिर है कि इसके बाद कोई भी फिल्म नहीं करना चाहेगा. जबकि वे 35 दिन की शूटिंग कर चुके थे. उनका  अन्य किरदार भी कंगना ने एडिट कराकर छोटे करवा दिए.

बता दें कि रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म मण‍ि‍कर्णि‍का इस शुक्रवार को रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपए कमाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement