Advertisement

अभिनंदन की वापसी के बाद अब दोहरा जश्न मनाएंगी कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस का जश्न मनाएंगी. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और विंग कमांडर अभिनंदन भी वापस भारत आ गए हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस का जश्न मनाएंगी. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और दर्शक व क्रिटिक्स दोनों ही फिल्म में कंगना के काम की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले किया है. कंगना ने कुछ वक्त पहले इस सक्सेस पार्टी के सेलिब्रेशन की घोषणा की थी लेकिन बाद में पुलवामा हमले के बाद पार्टी रद्द कर दी.

Advertisement

अब भारत द्वारा पाक को हमले का सबक सिखाए जाने के बाद कंगना अपनी फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाएंगी. एक्ट्रेस अब अपनी फिल्म की कामयाबी और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी दोनों का जश्न एक साथ मनाने जा रही हैं. कंगना के प्रवक्ता ने कहा, "उस वक्त पुलवामा हमले के चलते जश्न कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन इस बार जश्न के लिए हमारे पास दोहरी वजहें हैं क्योंकि हमारा हीरो पायलट अभिनंदन वापस आ गया है."

कंगना रनौत हाल ही में इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में शिरकत करने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने कार्यक्रम के दौरान तमाम समसामयिक मुद्दों पर बात की और इसी दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. कंगना पहले मोदी और उनके काम की तारीफ कर चुकी हैं. उन्होंने मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने की पैरवी की थी.

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, "वह सबसे ज्यादा डिजर्विंग कैंडिडेट हैं. क्योंकि वह अपने मम्मी-पापा की वजह से इस पोजीशन तक नहीं पहुंचे हैं. उनसे ये सब नहीं छीना जाना चाहिए." कंगना ने कहा, "वह इस पद के हकदार हैं और उन्होंने ये सब कड़ी मेहनत और लगन से पाया है. उनसे जुड़ा कोई विवाद नहीं है और एक प्रधानमंत्री के तौर पर वह सबसे क्रेडिबल शख्स हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement