Advertisement

विवादों में कंगना की फिल्म थलाइवी, जयललिता की भांजी ने जताई आपत्त‍ि

कंगना इस फिल्म के लिए भरतनाट्यम भी सीख रही हैं और इस फिल्म में उनके लुक्स में प्रोस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल होगा. हालांकि उनकी ये फिल्म अब विवादों में फंसती नजर आ रही है.

कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम कंगना रनौत सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

कंगना रनौत अपनी फिल्म थलाइवी को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और बीते दौर की साउथ एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है. कंगना इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. वे इस फिल्म के लिए भरतनाट्यम भी सीख रही हैं और इस फिल्म में उनके लुक्स में प्रोस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल होगा. हालांकि उनकी ये फिल्म अब विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल जयललिता की भांजी ने मद्रास हाईकोर्ट को अप्रोच किया है और इस फिल्म पर स्टे लगाने की मांग की है.

Advertisement

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  दीपा ने अपने एफिडेविट में कहा है कि फिल्म के डायरेक्टर ए एल विजय ने इस मामले  में उनसे किसी तरह का सलाह मशविरा नहीं किया है. दीपा का मानना है कि कुछ फैक्ट्स और घटनाओं को तोड़ मरोड़ कर जयललिता की लाइफ को गलत अंदाज में पेश किया जा सकता है. वे इस मसले पर कोर्ट का दखल चाहती हैं. रिपोर्ट्स  के अनुसार, दीपा चाहती हैं कि फिल्म के डायरेक्टर सुनिश्चित करें कि फिल्म में जयललिता की लाइफ को तोड़ मरोड़कर विवादास्पद बनाने की कोशिश नहीं की जाएगी और उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश नहीं की जाएगी.

बता दें कि फिलहाल कंगना अपने रोल की तैयारी के लिए अमेरिका के लॉस एंजेलेस में काम कर रही हैं. कंगना की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें वे थलाइवी के लिए तैयारियां करते हुए देखी जा सकती हैं. इस फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी एमजीआर के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में प्रकाश राज के भी काम करने की संभावना है. माना जा रहा है कि प्रकाश राज इस फिल्म में करुणानिधि की भूमिका निभा सकते हैं.  ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म के लिए हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम कर रही हैं कंगना

गौरतलब है कि फिल्म के प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर कंगना के इस फिल्म में लुक्स को लेकर भी चर्चा की थी. उन्होंने लिखा था, 'फिल्म में कंगना के चार लुक होंगे, जिसमें उन्हें अलग-अलग उम्र में दिखाया जाएगा. कंगना के मेकओवर के लिए हमने हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जेसन कोलिंस को हायर किया है.' जेसन कोलिंस ने हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल, हंगर गेम्स और ब्लेड रनर जैसी फिल्मों में प्रोस्थेटिक्स का काम किया है.

बता दें कि जयललिता करीब 14 साल तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही हैं. वह राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस थीं. 2016 में जयललिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, तब उनकी उम्र 68 साल थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement