Advertisement

दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर बोलीं कंगना रनौत- वो जानती हैं क्या कर रही हैं

बीते दिनों एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू गई थीं. उनके वहां जाने को लेकर काफी चर्चा हुई. लोगों ने दीपिका की फिल्म को बायकॉट करने तक की मांग की. अब कंगना रनौत ने इस पर रिएक्ट किया है.

कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बीते दिनों एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) गई थीं. उनके वहां जाने को लेकर काफी चर्चा हुई. कुछ लोग दीपिका के सपोर्ट में आए तो कुछ लोग उनके विरोध में. लोगों ने दीपिका की फिल्म को बायकॉट करने तक की मांग की. अब कंगना रनौत ने इस पर रिएक्ट किया है.

दीपिका के जेएनयू जाने पर क्या बोलीं कंगना?

Advertisement

स्पॉटबॉय से बातचीत में कंगना कहा- दीपिका जानती हैं कि वो क्या कर रही हैं और वो किसके लिए खड़ी हो रही हैं. दीपिका के पास अपने डेमोक्रेटिक राइट्स को एक्सप्रेस करने का अधिकार है. ये सही नहीं होगा कि मैं दीपिका के स्टैंड पर अपनी राय दूं. मैं कहूं कि उन्हें ये करना चाहिए या ये नहीं करना चाहिए. ये ठीक नहीं होगा. मैं बस वो बता सकती हूं जो मैं करती हूं. मैं 'टुकडे टुकडे' गैंग के पीछे कभी नहीं खड़ी होंगी चाहे कुछ भी हो जाए. मैं देश को विभाजित करने वाले किसी भी गैंग का समर्थन नहीं करना चाहती. 

इसी के साथ जब कंगना से पूछा गया कि दीपिका के फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा था क्या आपको लगता है कि सेलेब्रिटीज इसलिए खुलकर नहीं बोलते क्योंकि लोग उनकी फिल्म को बायकॉट करेंगे? तो इस पर कंगना ने कहा मुझे नहीं लगता है कि ये काम करता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर फिल्म अच्छी है तो वो चलेगी बाकी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

बता दें कि छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और क्योंकि फिल्म की रिलीज से ठीक पहले दीपिका जेएनयू चली गई थीं तो लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement