Advertisement

सुनैना विवाद में कंगना रनौत- ऋतिक की फैमिली में अगर कोई मुझ पर भरोसा करता है तो मैं गलत कहां?

कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के बहाने सुपर 30 फेम एक्टर को परेशान करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया. सुनैना रोशन के विवाद को लेकर कंगना ने कहा कि यदि ऋतिक के परिवार में कोई उन पर भरोसा कर रहा है तो इसमें उनकी क्या गलती है.

कंगना रनौत (Photo: Instagram) कंगना रनौत (Photo: Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने जब अपने ही परिवार पर ज्यादती करने के आरोप लगाए तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. सुनैना ने इस मामले में ऋतिक की धुर विरोधी मानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की भी मदद ली. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कई ट्वीट भी किए. इस मामले को लेकर ऋतिक को परेशान करने के आरोप पर अब कंगना ने जवाब दिए हैं. 

Advertisement

कंगना ने इंडिया टुडे के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता के साथ बातचीत में ऋतिक को परेशान करने के आरोपों को खारिज किया और कहा कि यदि ऋतिक के परिवार में से कोई उन पर भरोसा कर रहा है तो इसमें उनकी क्या गलती है? कंगना ने सवाल करते हुए कहा, "उनकी बहन ने मुझे कॉल किया. जिस तरह के मैसेज उन्होंने मुझे भेजे और जितनी कॉल्स उन्होंने मुझे की हैं, क्या आपको लगता है कि इस तरह की बातों को इग्नोर किया जाना चाहिए?"

कंगना ने कहा, "उसके बाद हमने कोई कॉल्स और मैसेज नहीं किए, लेकिन हम इस मामले को पब्लिक फोरम पर लेकर आए. क्योंकि कम से कम अब इस बात की फिक्र की जा रही है. यदि लोग उन्हें छोड़ कर मेरी फिकर करते हैं तो ये मेरी प्रॉब्लम नहीं है. यदि उनका परिवार उन्हें छोड़ कर मुझ पर भरोसा कर रहा है तो इसमें मेरी गलती कहां है."

Advertisement

ऋतिक की ओर से कंगना पर बुली करने के आरोपों पर एक्ट्रेस ने कहा, "हम एक दूसरे से मिल नहीं रहे हैं, हमारी सालों से बात नहीं हो रही है, हमारा कोई संपर्क नहीं है, भला मैं कैसे उसे बुली कर सकती हूं. वो हमारा अतीत है. उसने मुझे लीगल नोटिस भेजा था तो कौन किसे बुली कर रहा है? कोई भी केस प्रूव नहीं हुआ है, जितने भी आरोप लगे थे सभी फ्लैट साबित हुए."

कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि, "वो (ऋतिक) पूरी कोशिश कर रहा था. उसके दोस्त उसकी पूरी मदद कर रहे थे. वे साथ में तस्वीरें अपलोड कर रहे थे. करण जौहर, फरहान अख्तर और फराह खान ये सब रोज साथ में शाम को वक्त बिताया करते थे और तस्वीरें अपलोड किया करते थे कि वे फिल्म फैमिली हैं और हर मौके पर साथ हैं. दूसरी तरफ मैं एक 27 साल की लड़की थी. तो बताइए कौन किसे बुली कर रहा था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement