Advertisement

तनुश्री विवाद पर बोलीं कंगना- 'राजा बेटों को NO के मायने बताए जाने जरूरी'

कई बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद मामले में एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं. कंगना रनौत ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्र‍िया दी है. कंगना ने साफ शब्दों में कहा है कि राजा बेटाओं को 'नहीं' का मतलब बताना जरूरी है.

कंगना रनौत, तनुश्री दत्ता कंगना रनौत, तनुश्री दत्ता
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर कई सेलेब्स की प्रतिक्रि‍याएं आ रही हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी बिना कि‍सी का पक्ष लेते हुए कहा है कि दुनिया के राजा बेटाओं को 'नहीं' का मतलब बताना जरूरी है.

तनुश्री दत्ता के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर पर लगाए गए शोषण के आरोपों ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर उनके साथ इंटीमेट सीन करने और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. तनुश्री ने ये भी कहा है कि शूटिंग सेट्स पर महि‍लाओं के प्रति नाना पाटेकर का रवैया ठीक नहीं है और इंडस्ट्री के लोग ये बात जानते हैं.

Advertisement

तनुश्री दत्ता विवाद के बाद शूटिंग सेट से नदारद हैं नाना पाटेकर

इस मामले पर मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में तनुश्री के चौंकाने वाले खुलासों के बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेस उनके सपोर्ट में उतरी हैं. प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर के बाद अब इस मामले पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिंकविला वेबसाइट से बात की है. कंगना ने कहा, 'मैं यहां इस मामले पर कोई फैसला सुनाने के लिए नहीं हूं. मैं तनुश्री की सराहना करती हूं कि उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के खि‍लाफ आवाज उठाई है. इस बारे में बात करना और अपना-आपना एक्सपीरियंस शेयर करना उनका और आरोपी को मौलिक अधिकार है. इस तरह के मुद्दों पर बात करना समाज के हित के लिए बहुत अच्छा है ताकि जागरुकता फैले. लेकिन दुर्भाग्यवश भारत के ज्यादातर पुरुषों को जिस तरह से उनकी मांए पालती हैं, उन्हें इतनी भी तहजीब नहीं होती कि पेशाब करने से पहले पॉट के ढ़क्कन को उठाया जाता है.'

Advertisement

इस तीखे बयान के बाद कंगना ने कहा, 'राजा बेटा को NO का मतलब बताया जाना बेहद जरूरी है. अब समाज को राजा बेटाओं को वो सि‍खाने और बताने की जरूरत है जि‍से बताने में उनके माता-पिता असफल रहे हैं. उन्हें ये समझाना जरूरी है कि मौलिक अधि‍कार पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सामान हैं. विश्वास करिए जब उन्हें ये बताया जाएगा तो ये उनके लिए ये एक न्यूज होगी.'

तनुश्री-नाना विवाद: फिल्म की AD की आंखों देखी, अपसेट थी एक्ट्रेस

कंगना रनौत ने ये भी कहा कि इन दिनों जिस तरह से आए दिन रेप, शोषण और छेड़छाड़ की खबरें आ रही हैं, उसे देखकर इन हैवानों को इंसान की श्रेणी में रखना गलत है. कंगना ने बोलीं- 'मुझे लगता हैहमें इस तरह की घटनाओं के बारे में बात करनी चाहिए और अपने साथ हुए वाकयों को भी उजागर करना चाहिए. ऐसा करने से इस तरह के अपराध करने वालों के दिलों में ये डर जरूर पैदा होगा कि एक लड़की कभी भी अपने साथ हुई घटना के खि‍लाफ आवाज उठा सकती है. क्योंकि हमारी जिंदगी की इस तरह की कहानियों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement