Advertisement

कंगना रनौत का अनुराग बासु के साथ काम करने से इंकार, निर्देशक बोले- आगे जरूर काम करेंगे

कंगना रनौत के तीसरी बार अनुराग बासु के साथ इमली में काम करने की खबरें जोरों पर थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. कंगना रनौत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. 

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

फिल्म 'गैंगस्टर' और 'लाइफ इन अ..मेट्रो' के बाद कंगना रनौत के तीसरी बार अनुराग बासु के साथ काम करने की खबरें थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. कंगना रनौत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. दरअसल, कंगना को अपने डायरेक्टॉरियल वेंचर पर फोकस करने के लिए प्रोजेक्ट से अलग होना पड़ा. हालांकि, फिल्ममेकर अनुराग बासु का कहना है कि भविष्य में दोनों का साथ में काम करना किस्मत में है और तय है. हम दोनों आगे जरूर काम करेंगे.

Advertisement

आईएएनएस से बातचीत में अनुराग ने बताया, "कंगना, इमली नहीं कर पाईं. हम पिछले साल नवंबर में फिल्म शुरू करने वाले थे. लेकिन, फिर उनकी 'मणिकर्णिका' का शेड्यूल बदल गया. फिर मैं अपनी मौजूदा फिल्म में व्यस्त हो गया और अब वह 'पंगा' के साथ व्यस्त हो गईं. तारीखों को लेकर कभी खत्म न होने वाली भ्रम की स्थिति शुरू हो गई. लेकिन हमारा साथ में फिर काम करना तय है. मुझे पूरा भरोसा है कि यह जल्द या बाद में होगा."

फिलहाल कंगना तीन फिल्मों में काम कर रही हैं. कंगना के पास फिल्म 'मेंटल है क्या', 'पंगा' और जयललिता की बायोपिक हैं. इस बीच वह अपने अगले डारेक्टॉरियल वेंचर पर भी फोकस कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले कंगना फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाई थी.  

Advertisement

हाल ही में कंगना फिल्म पंगा के लिए कबड्डी की प्रैक्टिस करती हुई नज़र आईं. कंगना की कबड्डी की प्रैक्टिस तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. कंगना इस फिल्म के किरदार के लिए काफी मेहनत कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement