Advertisement

'म्यूजिशियन' बनीं कंगना, घर में पियानो पर बजाई लव स्टोरी की धुन

कंगना रनौत लॉकडाउन से पहले हिमाचल में अपने घर मनाली आ गई थीं. कंगना ने इसी घर में अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. अब कंगना का पियानो बजाते हुए वीडियो सामने आया है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने घर में वक्त बिता रही हैं. वे अपनी फैमिली के साथ नई-नई एक्टिविटी सीख रही हैं. उनकी टीम की ओर से एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वे पियानो पर क्लासिक लव स्टोरी की धुन बजा रही हैं.

कंगना ने बजाई लव स्टोरी थीम

कंगना रनौत लॉकडाउन से पहले हिमाचल में अपने घर मनाली आ गई थीं. कुछ समय पहले कंगना ने इसी घर में अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. पियानो के साथ वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कंगना रनौत क्लासिक हो गई हैं. मनाली में अपने घर पर लव स्टोरी थीम प्ले कर रही हैं.'

Advertisement

महीनों बाद घर से बाहर वॉक पर निकलीं अर्चना, बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस

प्रीति जिंटा के पति पर दिखा लॉकडाउन का असर, वायरल हुआ फनी वीडियो

इससे पहले कंगना की टीम ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कंगना ने कहा था किसी को जीवन में सीखना बंद नहीं करना चाहिए. कंगना वीडियो में बता रही हैं कि वे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के इस माहौल में क्या नया सीख रही हैं. आपको पता ही होगा कि एक्ट्रेस के अलावा कंगना अब डायरेक्टर भी बन चुकी हैं. उन्होंने अपनी लास्ट फिल्म अपने प्रोडक्शन के तहत खुद डायरेक्ट की थी. यही नहीं, उनकी आने वाली फिल्म भी वे डायरेक्शन के बारे में सोच रही हैं.

वर्क फ्रंट पर, कंगना फिल्म थलाइवी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल प्ले करेंगी. पिछले कई दिनों से खबरें थीं कि कंगना रनौत की ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. लेकिन अब इन खबरों पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने विराम लगा दिया है. कंगना रनौत की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement