Advertisement

मणिकर्णिका विवाद पर बोली कंगना, कहा - 'मुझसे जलो मत बल्कि प्रेरणा लो'

Kangana ranaut reacts on facing accusations from manikarnika former director krish कंगना से जब पूछा गया कि उन्हें कृष, सोनू सूद और मिष्ठी चकवर्ती के आरोपों पर क्या कहना है तो कंगना ने कहा - मुझे लगता है कि कृष का मुझ पर यूं अटैक करना गलत है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

कंगना की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है लेकिन रिलीज के बाद भी विवादों ने फिल्म का दामन नहीं छोड़ा है. फिल्म के पूर्व डायरेक्टर ने कंगना पर क्रेडिट लेने के आरोप लगाए. इसके अलावा एक्टर सोनू सूद कंगना के एटीट्यूड के चलते फिल्म से अलग हो गए थे और एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने भी फिल्म रिलीज के बाद अपने रोल को काटने की बात कही. मणिकर्णिका हालांकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. कंगना ने आखिरकार इन आरोपों पर अपनी सफाई रखी है.

Advertisement

कंगना ने आखिरकार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. वे जिनेवा से वापस लौटीं और एक रिपोर्टर से बात की. कंगना से जब पूछा गया कि उन्हें कृष, सोनू सूद और मिष्ठी चकवर्ती के आरोपों पर क्या कहना है तो कंगना ने कहा - मुझे लगता है कि कृष का मुझ पर यूं अटैक करना गलत है. अगर वो सही हैं तो इसे साबित कर के दिखाएं. मीडिया से बात करने से कुछ नहीं होगा. मणिकर्णिका रिलीज हो चुकी है और इसे कुछ भी कहें लेकिन फिल्म मैंने ही डायरेक्ट की है. वो सभी लोग जो रोल कटने की बात कर रहे हैं, मैं कहना चाहती हूं कि मैंने अपने जीवन में भी जो कुछ भी हासिल किया है अपने बलबूते पर किया है. मैंने ये मकाम अपने संघर्षों से खुद हासिल किया है और आरोप लगाने और रोने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैंने सभी फैसले लिए हैं. अगर कृष ने मुझे फिल्म दी थी तो एक डायरेक्टर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी थी कि फिल्म के लिए फाइनल कॉल लूं. वे सभी लोग जो जीवन में संघर्ष कर रहे हैं उन्हें मुझसे प्रेरणा लेनी चाहिए. मुझसे ईर्ष्या और पर्सनल अटैक करने पर कुछ हासिल होने वाला नहीं है. कंगना ने इस दौरान इंडस्ट्री में अपने संघर्षों की कहानी भी सुनाई.   उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि मैं कृष को सलाह देना चाहूंगी कि वे सोनू सूद और मिष्ठी चक्रवर्ती को लेकर एक फिल्म बनाए और इस फिल्म के सहारे मुझे सबक सिखाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement