Advertisement

मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला तो संस्था की साख पर सवाल: कंगना

कंगना से पूछा गया कि क्या वे इस फिल्म के लिए भी नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद कर रही हैं तो इस पर कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ चीज़ें हैं जिनकी अगर आप इज्जत नहीं करते हैं तो वो एक तरह से संस्था की साख पर ही बात आ जाती है.

कंगना रनौत Photo इंस्टाग्राम कंगना रनौत Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी ये फिल्म विवादों में रहीं और फिल्म से जुड़े पूर्व डायरेक्टर और सितारों ने उन पर आरोप भी लगाए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था. अब कंगना का एक और बयान विवाद की वजह बन सकता है.

अपने 32वें जन्मदिन पर कंगना मीडिया से रूबरू हुईं. उनसे पूछा गया कि क्या वे इस फिल्म के लिए भी नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद कर रही हैं तो इस पर कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ चीज़ें हैं जिनकी अगर आप इज्जत नहीं करते हैं तो वो एक तरह से संस्था की साख पर ही बात आ जाती है. तो अगर मैं या मेरी फिल्म मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलता है तो ये एक तरह से अवॉर्ड सेरेमनी की क्रेडिबिलिटी पर सवाल होगा लेकिन अगर मेरी फिल्म से बेहतर कोई परफॉर्मेंस होगी तो मैं उस परफॉर्मेंस की तारीफ जरुर करूंगी.

Advertisement
 

उन्होंने आगे कहा 'मुझे लगता है कि पिछले साल तब्बू जी ने अंधाधुन में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. मैं उनकी एक्टिंग से काफी प्रभावित हुई थी. मुझे लगता है कि अगर मणिकर्णिका से बेहतर परफॉर्मेंस  होती है तो मैं उसकी जरुर तारीफ करूंगी पर मुझे नहीं लगता कि ऐसी ज्यादा परफॉर्मेंस हैं.'

गौरतलब है कि कंगना हाल ही में कोयंबटूर अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए पहुंची थीं. उन्होंने दस दिन का मौन मेडिटेशन किया था और इस दौरान वे मॉर्डन गैजेट्स से भी दूर रहीं थी. कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म में राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी.  इस फिल्म का नाम मेंटल है क्या है. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और इसे प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने जयललिता की बायोपिक भी साइन की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement