Advertisement

जयललिता पर बोली कंगना, 'मेरी जैसी ही है उनकी भी ज़िंदगी की कहानी'

'थलाइवी' और 'जया' नाम से रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के लिए कंगना ने 24 करोड़ की भारी-भरकम फीस वसूली है. 

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

कंगना रनौत ने झांसी की रानी के बाद अभिनेत्री और पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक को साइन कर लिया है. इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को दो भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. 'थलाइवी' और 'जया' नाम से रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के लिए कंगना ने 24 करोड़ की भारी-भरकम फीस वसूली है.  

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से क्षेत्रीय फिल्मों में काम करना चाहती थी क्योंकि जब भी हम तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश जैसी जगहों पर जाते हैं तो वहां जाने पर पता चलता है कि वहां लोग सिर्फ उन्ही फिल्मों को पसंद करते हैं जिन्हें लोकल फिल्म इंडस्ट्री बनाती हैं. तो कहीं ना कहीं उस हिस्से के साथ एक कनेक्ट कम है. मैं एक खास फिल्म का इंतजार कर रही थी और इसी दौरान मेरे पास ये फिल्म आ गई.'

कंगना ने ये भी कहा कि जयललिता और उनकी ज़िंदगी की कहानी काफी मिलती जुलती है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी खुद की बायोपिक पर काम कर रही थी लेकिन उनकी कहानी मेरी कहानी से काफी मिलती जुलती है. सही मायनों में ये मेरी लाइफ से भी ज्यादा बड़ी सफलता की कहानी है. जब मैंने इस फिल्म का नैरेशन सुना था तो मैंने अपने और जयललिता की कहानी में काफी समानता पाई थी. इसलिए ही मैंने इस फिल्म को करने का फैसला किया.

  थलाइवी एक तमिल फिल्म होगी लेकिन इसे हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा. कंगना ने ये भी कहा कि वे इस फिल्म के लिए तमिल सीखेंगी. उन्होंने कहा कि अगर मैं तमिल सीखने में बुरी तरह नाकाम रही तो फिल्म के मेकर्स मेरी डबिंग का ऑप्शन ढूंढेंगे. लेकिन इतना जरुर है कि मैं इस फिल्म के लिए भाषा सीखने की कोशिश जरूर करूंगी. गौरतलब है कि फिल्म बाहुबली और मणिकर्णिका की कहानी लिखने वाले राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद इस फिल्म की कहानी लिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement