Advertisement

अब कंगना ने भेजा इस संस्था को नोटिस, कहा - '24 घंटों में हटाओ बैन वर्ना'

इस लेटर में कहा गया है कि इन संस्थानों ने पत्रकार का समर्थन कर अनैतिक और गैर कानूनी काम किया है क्योंकि ये पत्रकार अनप्रोफेशनल और गैर कानूनी कामों में लिप्त है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एंटरटेन्मेन्ट जर्नलिस्ट गिल्ड और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को एक लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने इस लेटर में कहा है कि इन संस्थानों ने पत्रकार का समर्थन कर अनैतिक और गैर कानूनी काम किया है क्योंकि ये पत्रकार अनप्रोफेशनल और गैर कानूनी कामों में लिप्त है. इस नोटिस में डिमांड की गई है कि एक्ट्रेस के ऊपर से बैन को हटाया जाना चाहिए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम पत्रकार को झेलने पड़ सकते हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च पर एक पत्रकार से तीखी बहस की थी. जर्नलिस्ट के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया था और उन्होंने एक वीडियो में ये भी कहा था कि पत्रकारों के एक धड़े को उन पर लगाए गए प्रतिबंध को जारी रखना चाहिए. इसके बाद एंटरटेन्मेन्ट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने कंगना से इस विवाद के बाद माफी की डिमांड की थी और ऐसा ना करने पर एक्ट्रेस पर बैन लगा दिया था.

फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने तो इस मामले में माफी मांग ली थी लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने इस मामले में ट्ववीट करते हुए साफ किया था कि कंगना इस मामले में किसी से भी माफी मांगने नहीं जा रही हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि, "एक बात का वादा करती हूं, कंगना से माफी नहीं मिलेगी, इन बिकाऊ, नंगे, देशद्रोही, देश के दलाल मीडिया वालों को, मगर वो तुमको धो धो कर सीधा जरुर करेगी. देखते जाओ, तुमने गलत इंसान से माफ़ी की मांग की है."

Advertisement

इस नोटिस में पत्रकार के फेसबुक पोस्ट्स और ट्विटर पोस्ट्स को भी शामिल किया है. इन पोस्ट्स में वे कंगना के ऊपर व्यंग्य करते हुए देखे जा सकते हैं. इसी को आधार बनाकर पत्रकार पर कंगना की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया गया है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने इस नोटिस के अंत में लिखा है कि इससे पहले कि मेरा क्लाइंट पत्रकार के खिलाफ सख्त कदम उठाए उससे पहले ही आप उन पर लगा बैन हटा दें. 24 घंटे के अंदर ऐसा ना करने पर कई तरह के परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement