Advertisement

अजय देवगन की फिल्म के सपोर्ट में रंगोली चंदेल, पद्मावत को बताया हिस्ट्री का सॉफ्ट पोर्न

रंगोली चंदेल अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने फिल्म के लिए अजय देवगन को धन्यवाद कहा है.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल कंगना रनौत और रंगोली चंदेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. अब वो अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने फिल्म के लिए अजय देवगन को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने पद्मावत को हिस्ट्री का सॉफ्ट पोर्न बताया है.  

रंगोली ने ट्वीट कर लिखा- मणिकर्णिका, तानाजी, पृथ्वीराज चौहान... भारत के युवा की नसों में जमे हुए खून में थोड़ी तो गर्मी आएगी. थैंक्यू अजय सर इस फिल्म के लिए. अब हमारी बारी है इसे बड़ी सक्सेस बनाने की.

Advertisement

दूसरे ट्वीट में रंगोली ने लिखा- फिल्म इंडस्ट्री ने कदम उठाया है. क्या हम तानाजी को भी उतना ही प्यार देंगे जितना हमने क्रिमिनल व्हाइट वॉशिंग करने वाली फिल्म संजू या हिस्ट्री का सोफ्ट पोर्न बनाने वाली पद्मावत को दिया था? ताली दोनों हाथों से बजती है. हाथ बढ़ाओ देश बचाओ.

बता दें कि रंगोली ने दीपिका की फिल्म छपाक का भी काफी सपोर्ट किया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने कंगना का एक वीडियो भी शेयर किया था.

पहले दिन कितना कमाएगी तानाजी?

फिल्म तानाजी की बात करें तो बता दें कि फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल अहम रोल में हैं. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. मूवी को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से ही काफी रिव्यू मिले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि तानाजी को छपाक से ज्यादा 3500 स्क्रीन्स मिली हैं. खबरें हैं कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement