Advertisement

अलग-थलग पड़े विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में कंगना रनौत की बहन रंगोली, NCW को बताया फ्रॉड

ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़े विवाद‍ित मीम को सोशल मीड‍िया पर शेयर करने के बाद विवेक ओबेरॉय विवादों में घिर गए. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजा. अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल राष्ट्रीय महिला आयोग की इस सक्रियता पर भड़क गई हैं.

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल कंगना रनौत और रंगोली चंदेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान से जुड़े विवाद‍ित मीम को सोशल मीड‍िया पर शेयर करने के बाद विवेक ओबेरॉय विवादों में घिर गए हैं. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लेते हुए विवेक ओबेरॉय को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया. तीखी प्रतिक्रिया के बाद विवेक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय-एग्जिट पोल वाला विवादित मीम डिलीट कर माफी मांग ली. 

Advertisement

पूरे मामले में विवेक ओबेरॉय की कड़ी आलोचना हुई. कई बॉलीवुड सेलेब ने भी जल्द ही पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले एक्टर को मीम वाली हरकत के लिए लताड़ा. हालांकि इन सबके बीच अलग थलग पड़े विवेक ओबेरॉय को कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का सपोर्ट मिला है. रंगोली ने 'चाइल्डिश जोक' के बहाने राष्ट्रीय महिला आयोग के एक्शन लेने पर भड़क गई हैं. रंगोली ने NCW को फ्रॉड भी करार दिया.

रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा, "फ्रॉड @IndiaMeToo और NCW के कारण भारत में फेमिनिज्म की मौत हुई है, आरोपी हर जगह काम कर रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं. लिंगभेदभाव को खुले तौर पर प्रदर्शित किया गया. यहां पर एक भद्दा मजाक किया जाता है और ये कीड़े की तरह रेंगते हुए आते हैं जैसे किसी को भी परवाह हो. कितनी शर्म की बात है."

Advertisement

रंगोली ने लिखा, "मैं ये कभी नहीं भूलूंगी कि कैसे NCW ने बिग स्टार के खिलाफ कंगना की शिकायत को लेने से मना दिया था. और इस 'चाइल्डिश जोक' के लिए फाइट कर रहे हैं, जबकि बहुत सारे रेप और उत्पीड़न के केस पेंडिंग पड़े हैं. #Shame."

सलमान ने क्यों कहा- मैं व्यस्त, काम करून या मीम्स देखूं 

इससे पहले पूरे मामले में सलमान खान की प्रतिक्रया भी सामने आ गई. भारत की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विवेक के विवादित ट्वीट पर एक्टर से सवाल हुआ तो सलमान ने कहा, ""मैं ध्यान नहीं देता, पहले जैसा ट्वीट भी नहीं करता, तो मीम्स क्या देखूंगा. मैं काम करूं या कमेंट देखूं, मीम्स देखूं. मैं ब‍िल्कुल ध्यान नहीं देता."

क्या था विवेक के ट्वीट में?

बताते चलें कि सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने एग्जिट पोल से जुड़ा एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. मीम में ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं. सलमान-ऐश्वर्या वाली फोटो पर "ओपिनियन पोल" लिखा था. ऐश्वर्या की विवेक ओबेरॉय के साथ वाली तस्वीर पर "एग्जिट पोल" जबकि पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की तीसरी तस्वीर में 'रिजल्ट्स' लिखा था. उनके इस ट्वीट के बाद विवेक विवादों में आ गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement