Advertisement

कंगना रनौत ने खुद को गिफ्ट की है ये आलीशान मर्सिडीज कार

कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है और इसकी कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए कंगना ने खुद को एक आलीशान मर्सिडीज कार गिफ्ट की है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है और इसकी कामयाबी को सेलिब्रेट करते हुए कंगना ने खुद को एक आलीशान मर्सिडीज कार गिफ्ट की है. रंगोली हर तरह से कंगना की छोटी से बड़ी जरूरत का ख्याल भी रखती हैं. कंगना रनौत ने ये मर्सिडीज कार ऑर्डर की थी जो कि उन्हें नवंबर में मिलने वाली थी, लेकिन फिल्म की कामयाबी को देखते हुए रंगोली ने इस कार की पहले ही डिलीवरी मंगवा कर इसे कंगना को सरप्राइज कर दिया.

Advertisement

रंगोली ने कंगना को मर्सिडीज का सरप्राइज देने की खबर सोशल मीड‍िया पर शेयर की. उन्होंने लिखा, कंगना के पास मनाली में कार नहीं थी और उसके पास अपने लिए ऐसी चीजें लेने का समय भी नहीं होता. उसके सीए मनोज दागा सर और मैंने मिलकर उसे ये नई कार खरीदकर सरप्राइज द‍िया. काश मैं वहां होती उसे खुश  देखते हुए और ठीक उसी समय उसका अजीब सा चेहरा बनते हुए. इसकी वजह ये है कि कंगना को सरप्राइज नहीं पसंद.

रंगोली चंदेल इन द‍िनों बेहद खुश हैं, इसकी वजह है कंगना की फिल्म को मिले शानदार र‍िव्यू. जजमेंटल है क्या फिल्म में कंगना का शानदार काम सबको खूब पसंद आ रहा है. फिल्म की कमाई भले ही पहले दिन 4 करोड़ के पास रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म डबल जंप मारते हुए 7 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म की कमाई यूं ही शानदार रही तो बॉक्स ऑफ‍िस पर कंगना रनौत और राजकुमार की फिल्म कमाई का र‍िकॉर्ड भी बनाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement