Advertisement

सेक्सुअल हैरेसमेंट जितना ही शर्मनाक है पीड़ित पर सवाल करना: कंगना

दंगल फेम एक्‍ट्रेस के साथ हुई छेड़छाड़ पर सवाल उठाने वालों को बॉलीवुड क्‍वीन ने दिया करारा जवाब

कंगना रनौत कंगना रनौत
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनौत ने हाल ही में दंगल फेम एक्‍ट्रेस के साथ मुंबई फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले पर बी टाउन की कई बड़े सेलेब्‍स जहां एक्‍ट्रेस के साथ खड़े थे वहीं कई सितारों ने एक्‍ट्रेस के बयान पर सवाल भी उठाए थे. इन सभी सवालों का कंगना ने अपने बेबाक अंदाज में करारा जवाब दिया है.  

Advertisement

हाल ही में कंगना शोभा डे की बुक लॉन्‍च के मौके पर आई थी. यहां उनसे जब इस मामले पर सवाल किया गया तो अपने बेबाक अंदाज में कंगना ने कहा कि इस घटना से मैं खुद हैरान हूं. लेकिन सबसे ज्‍यादा चौंकाने  वाली बात तो उन लोगों के रिएक्‍शन है जो यंग एक्‍ट्रेस के बदसलूकी के खिलाफ आवाज उठाने पर सवाल कर रहे हैं.

जायरा मामले में स्वाति मालीवाल ने एयरलाइंस से पूछे ये 6 सवाल

आगे उन्‍होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना पर यंग एक्‍ट्रेस ने बहादुरी से आवाज उठाई. लेकिन इससे भी ज्‍यादा शर्मनाक यह है कि कई बड़े नाम हैरेसमेंट फेस करने वाली महिला से ही सवाल कर रहे हैं. उसकी शिकायत पर क्‍लेम कर रहे हैं. कंगना ने आगे कहा कि किसी का पैर मेरी बॉडी से टच करता है तो याद रहे आप अपनी लिमिट क्रॉस कर रहे हैं. ऐसे में कोई आपको ये कैसे समझा सकता है कि साथ बैठे पैसेंजर का पैर लगातार लगना आम बात है.

Advertisement

जायरा वसीम छेड़खानी केस: आरोपी के खिलाफ धारा 354 और POCSO के तहत FIR

क्‍या है पूरा मामला

'दंगल फेम अभिनेत्री केने फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं. इस मामले पर आरोपी की पत्‍नी ने अपने पति को निर्दोष बताया था. छेड़छाड़ मामले में दिल्ली महिला आयोग ने विस्तारा एयरलाइंस को नोटिस जारी करते हुए सवाल पूछे थे. मामले पर जम्मू-कश्मीर में की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जायरा वसीम के साथ हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है. महबूबा मुफ्ती ने लिखा-'महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के उत्पीड़न/अपराध के

खि‍लाफ तेजी से और सही ढ़ंग से पेश आना चाहिए. मैं 2 दो बेटियों की मां होने के नाते महसूस कर सकती हूं जो कुछ भी जायरा वसीम के साथ हैं. आशा है कि संबंधित अधिकारियों इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement