Advertisement

ब्लैक में रानी मुखर्जी का काम साधारण, कंगना रनौत ने कहा- मैं भी कर सकती हूं

कंगना रनौत ने रानी मुखर्जी को लेकर कहा, उन्होंने ब्लैक में कोई बड़ा काम नहीं किया है. उनका किरदार वो आसानी से निभा सकती हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना हर मुद्दे पर टफ अटैंड लेते नजर आती हैं. उन्होंने बॉलीवुड सितारों के खिलाफ बगावती तेवर अपना रखा है. सभी को टार्गेट कर रही हैं. इस कड़ी में अब कंगना के निशाने पर आने वाला नया नाम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का है. एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने रानी मुखर्जी के आइकॉनिक काम को मामूली बताया.

Advertisement

कंगना रनौत ने रानी मुखर्जी को लेकर कहा, "उन्होंने ब्लैक में कोई बड़ा काम नहीं किया है. उनका किरदार वो आसानी से निभा सकती हैं." कंगना के मुताबिक़, "जब मैं ब्लैक देखने गई थी तो थिएटर में बैठे लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं मु्श्किल फ़िल्में करूं. फिर मेरी रूममेट ने भी पूछा हम ऐसी एक्टिंग कर सकते हैं? मैंने तो तब भी तुरंत कह दिया था कि मैं ये रोल आसानी से निभा सकती हूं, इसमें कौन सी बड़ी बात है."

कंगना यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा, "हम थिएटर में ऐसे रोल एक टेक में करते हैं. फिल्म में तो फिर भी हम रीटेक ले सकते हैं और अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं."

कंगना के अनुसार उनको एक्टिंग करने का आत्मविश्वास ब्लैक से ही मिला था. उन्होंने शीशे के सामने रानी के किरदार को करने की कोशिश की और उसमें सफल रहीं. वैसे कंगना के मुताबिक अरविंद गौर ने भी उनके करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई है. कंगना कहती हैं, "जब मैनें अरविंद के साथ थिएटर किया, तब मेरा विश्वास काफी बढ़ गया और मुझे लगने लगा कि मैं अच्छी एक्टर बन सकती हूं."

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगाना हाल ही में मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कंगना ने यहां भी एक नया विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने मणिकर्णिका के लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला तो लोगों का इस संस्था से भी विश्वास उठ जाएगा. कंगना अब जयललिता की बायोपिक में जयललिता का रोल करती दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement