Advertisement

सलमान खान बनी तो मीडिया के कान खींचना चाहती हैं कंगना, ये है वजह

कंगना का जवाब सुनकर ऑडियंस ने शोर मचाया तो कंगना भी हंसते हुए आगे बोलीं, सलमान खान मीडिया को कुछ भी कहते हैं तो कोई विवाद नहीं होता, लेकिन मैं मीडिया को कुछ भी कहती हूं तो सबको बुरा लग जाता है.

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेंस कंगना रनौत इंडिया टुडे के इवेंट माइंड रॉक्स 2019 में शामिल हुईं. यहां भी कंगना ने सभी सवालों के जवाब बेबाकी से दिए. कंगना ने बताया कि उनकी पहला अफेयर 17-18 साल की उम्र में हुआ था. वहीं कंगना एक बार फिर बॉलीवुड पर खुलकर बोलीं. माइंड रॉक्स 2019 के रैपिड फायर राउंड में कंगना रनौत ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी चीजें बताईं.

Advertisement

इवेंट के होस्ट सुशांत मेहता ने कंगना रनौत से रैपिड फायर राउंड में कई सवाल पूछे. इसमें एक सवाल बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से जुड़ा हुआ था. कंगना से पूछा, अगर आप किसी सुबह सलमान खान बनती हैं तो आप क्या करेंगी. सवाल जब सलमान खान से जुड़ा हो तो हर कोई जवाब देने से पहले सोचता है. कंगना ने भी सोचा और हंसते हुए बोलीं- मीडिया को डांटेंगी.

कंगना का जवाब सुनकर ऑडियंस ने शोर मचाया तो कंगना भी हंसते हुए आगे बोलीं, सलमान खान मीडिया को कुछ भी कहते हैं तो कोई विवाद नहीं होता, लेकिन मैं मीडिया को कुछ भी कहती हूं तो सबको बुरा लग जाता है.

कौन था कंगना का पहला बॉयफ्रेंड?

कंगना रनौत ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बहुत कुछ बताया. कंगना ने बताया कि उनका पहला अफेयर 17-18 साल की उम्र में हुआ था. लड़का उनसे 10 साल बड़ा था. दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो एक बार लड़के ने भी कंगना से कह दिया था कि आप बहुत छोटी हो.

Advertisement

ऑडियंस की तालियों से हरी झंडी मिलने के बाद कंगना ने इस बारे में आगे बताया कि वह एकदम पंजाबी शेर था और बहुत स्मार्ट था तो उन्होंने उसे कहा था कि वह जल्दी बड़ा हो जाएंगी. कंगना ने बताया कि उनकी लड़के से पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. यहां वह पीजी में अपने फ्रेंड के साथ रह रही थीं और उनकी फ्रेंड डेट पर जा रही थीं. उनकी फ्रेंड के बॉयफ्रेंड का वो लड़का दोस्त था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement