Advertisement

स्वच्छ भारत के बाद, अब कंगना पर चढ़ा देशभक्ति का रंग

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना रनोट ने एक गाना लॉन्च किया है, जिसमें वो देशभक्ति के रंग में रंगीं नजर आ रही हैं.

कंगना रनोट कंगना रनोट
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनोट ने एक वीडियो के माध्यम से भारतीय सेना के प्रति अपनी आदरांजलि अर्पित की है. एक बयान के अनुसार, 'लव योर कंट्री' शीर्षक वाले इस गान को शुक्रवार को ऑनलाइन जारी किया गया. यह वीडियो रेप, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज और उदासीनता जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी केंद्रित है.

करीब तीन मिनट के वीडियो में कंगना सैनिकों को सलामी देते हुए नजर आ रही हैं. इस गान को सिद्धार्थ शर्मा, पीयूष वासनिक और यश चौहान द्वारा गाया गया है.

Advertisement

इस गान में कंगना सफेद कपड़े में 'डू यू वोट' बोलती हुई नजर आ रही हैं.

वहीं, कंगना इससे पहले एक अन्य वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का भी समर्थन कर चुकी हैं. इस वीडियो में वह लोगों को 'क्लीनलीलेस इज नेक्सट टू गॉडलीनेस' का संदेश देती हुईं नजर आईं थी.

देखें वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement