
एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों ने कई मुद्दो पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. इस बार रंगोली के रडार पर आ गई हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट. रंगोली ने ट्वीट कर आलिया भट्ट की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
रंगोली ने साधा आलिया भट्ट पर निशाना
दरअसल आलिया भट्ट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में आलिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हाथ में लेकर जाती दिख रही हैं. अब क्योंकि आलिया ने इवेंट शुरू होने से पहले ही ट्रॉफी अपने हाथ में ले ली, इसके चलते रंगोली चंदेल ने उन्हें खरी-खरी सुना दी है. रंगोली ट्वीट करती हैं '
चलो इतनी सच्चाई तो है जो तुम चुपचाप ये काम कर रही हो, सबके सामने नहीं, अच्छा लगा कुछ तो बचा है अंदर अभी भी जो रोक रहा हैं
मलाइका अरोड़ा को भी किया था ट्रोल
वैसे ये पहली बार नहीं है जब रंगोली किसी बी टाउन एक्टर या एक्ट्रेस को यूं ट्रोल किया हो. अभी हाल ही में उन्होंने मलाइका अरो़ड़ा को लेकर भी कुछ ऐसा ही बोल दिया था. दरअसल मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में मलाइका नाइटी में थी. इसी तस्वीर पर ट्वीट करते हुए रंगोली ने मलाइका को मॉर्डन मां बता दिया था. लोगों को रंगोली का ये कमेंट राज नहीं आया और उन्हे जमकर ट्रोल किया गया.
वर्क फ्रंट की बात करे, तो आलिया भट्ट कई बड़ी फिल्मों में काम करने जा रही हैं. वो ब्रह्मास्त्र, सड़क 2 और गंगूबाई काठियावाड़ी में काम करेंगी. .