Advertisement

एक्टर पर बेटी ने लगाए मारपीट के आरोप, कहा- दीवार से भिड़ाया सिर

एक्टर दुनिया विजय पर उनकी ही बेटी ने धमकाने और पीटने के आरोप लगाए हैं. विजय के ख‍िलाफ एआईआर दर्ज की गई है.

विजय अपनी बेटी के साथ (फाइल फोटो) विजय अपनी बेटी के साथ (फाइल फोटो)
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता दुनिया विजय पर उनकी ही बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विजय की 18 साल की बेटी मोनिका ने मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए हैं. मोनिका विजय की पहली पत्नी से हैं. उन्होंने अपनी सौतेली मां कीर्ति, ड्राइवर मोहम्मद, हेमंत और विनोद पर भी गाली-गलौज करने और पीटने के आरोप लगाए.

मोनिका का कहना है कि ये सभी आरोपी घर में उनके साथ मारपीट करते हैं. उनका सिर दीवार से दे मारा. साथ ही उन्हें धमकी भी दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनिका और उनकी मां नागार्तना, विजय के घर अपने कपड़े, कार की चाबी और कुछ डॉक्यूमेंट्स लेने गए थे. इस दौरान सोमवार को विजय ने उनके साथ मारपीट की.

Advertisement

इस सबके बाद मोनिका ने विजय और अन्य के खिलाफ गिरीनगर पोलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस पर कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जाता है कि विजय के मोनिका व उनकी मां से संबंध अच्छे नहीं हैं.

बता दें कि सितंबर में विजय एक जिम ट्रेनर के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुए थे. विजय कई कन्नड़ फिल्मों में नजर आए हैं. उन्होंने अपना करियर जूनियर फिल्म कलाकार के रूप में शुरू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement