Advertisement

साउथ की एक्ट्रेस को आवारा कुत्तों ने नोंचा, बुरी तरह जख्मी

साउथ की अभिनेत्री पारुल यादव को आवारा कुत्तों ने जख्मी कर दिया है. पारुल को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साउथ की अभिनेत्री पारुल यादव साउथ की अभिनेत्री पारुल यादव
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

क्वीन के कन्नड़ रिमेक में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रहीं साउथ की अभिनेत्री पारुल यादव को आवारा कुत्तों ने जख्मी कर दिया है. पारुल को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पारुल पर एक-दो नहीं पूरे छह कुत्तों ने हमला किया और उनकी चेहरे, गर्दन, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव हो गए.

Advertisement

रिलीज से पहले लीक हुई शाहरुख की फिल्म की कहानी...

बताया जाता है कि मुंबई के जोगेश्वरी रोड स्थित अपने अपार्टमेंट के बाहर पारुल अपने पालतू कुत्ते को टहला रही थीं इसी समय पास ही घूम रहे आवारा कुत्तों ने उनके कुत्ते पर हमला कर दिया. पारुल ने अपने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो आवारा कुत्तों ने उनपर हमला कर दिया और जख्मी कर दिया. पारुल के शरीर पर कई जख्म तो काफी गहरे हैं.

जानें कैसी है शाहरुख की फिल्म रईस...

पारुल ने अपना करियर तमिल और मलयालम फिल्मों से शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने कन्नड़ में फिल्म गोविंदाया नमाः से डेब्यू किया और उसके बाद तो उन्होंने पलटकर नहीं देखा और बच्चन, उप्पी2, वास्तु प्रकारा और किलिंग वीरप्पन जैसी फिल्में दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement