Advertisement

सुनील ग्रोवर की शो में वापसी पर कपिल शर्मा ने दिया ये जवाब

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के शो में वापसी के बारे में अपने फैन्स से ये कहा...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा लगता है सुनील ग्रोवर को शो में मिस कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर फैन्स से बात की. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वे सुनील ग्रोवर को शो पर कब वापस ला रहे हैं. कपिल ने जवाब में लिखा, 'जब भी उनका दिल करे...मैं तो उन्हें कई बार वापसी के लिए कह चुका हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर इस शो में वापस नहीं आए हैं. हाल ही में खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर अपना नया शो ला सकते हैं, पर इन खबरों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कपिल संग अपनी लड़ाई पर बोले सुनील

हालांकि, कपिल ने अपने शो में कॉमेडी को बरकरार रखने की कोशिश की है. मगर फैंस 'डॉ. मशूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' के अपने पसंदीदा पात्रों को याद करते हैं, जिसे सुनील ग्रोवर निभाते थे.

कपिल ने अपने शो में क्यों कहा कि अब वो फ्लाइट में नहीं बोलते?

वैसे, कपिल के जवाब से प्रशंसक ऐसी उम्मीद रखते हैं कि सुनील वापस 'द कपिल शर्मा शो' में आ सकते हैं.

Advertisement

देखें कपिल और फैन्स के ट्वीट्स...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement