Advertisement

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को मिला हॉलीवुड प्रोजेक्ट, यहां पढ़ें डिटेल

कॉमेडी की दुनिया के क‍िंग कपिल शर्मा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. कपिल बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कपिल शर्मा को हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म एनीमेटेड फिल्म एंग्री बर्ड 2 में लीड रोल रेड को आवाज देने का मौका मिला है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

कॉमेडी की दुनिया के क‍िंग कपिल शर्मा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. एक रिपोर्ट की मानें तो कपिल बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कपिल शर्मा को हॉलीवुड की सुपरहिट एनीमेटेड फिल्म एंग्री बर्ड 2 में लीड रोल रेड को अपनी आवाज देने का मौका मिला है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा एंग्री बर्ड 2 के हिंदी वर्जन में रेड के रोल को अपनी आवाज देंगे. एंग्री बर्ड 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, मगर हिंदी वर्जन का ट्रेलर अब तक नहीं आया है. कपिल, कॉमेडी किंग होने के साथ बहुत अच्छे सिंगर भी हैं, ये बात जगजाहिर है. कई बार उन्हें शो पर आए म्यूजिक कम्पोजर ने गाने का ऑफ‍र भी दिया है.

Advertisement

कपिल कई बार स्टार्स की मिमिक्री भी करते नजर आए हैं. अब कपिल शर्मा के इसी टैलेंट को उनके फैंस एंग्री बर्ड 2 के हिंदी वर्जन में देखने वाले हैं.

एंग्री बर्ड 2 साल 2016 में आई एंग्री बर्ड का सीक्वल है. इसे थ्योरप वैन ओरमन ने डायरेक्ट किया है. इस सुपरहिट फिल्म की कहानी के राइटर पीटर एकरमैन, एयर पोडेल, जोनॉथन हैं. फिल्म का प्रोड्क्शन कोलंबिया पिक्चर्स, रोवियो एनिमेशन और सोनी पिक्चर एनिमेशन ने किया है. ये फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा.

तमाम हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में अब तक कई बड़े स्टार अपनी आवाज दे चुके हैं. हाल ही में शाहरुख खान और आर्यन खान का नाम भी काफी चर्चा में रहा. दरअसल, दोनों ने 19 जुलाई को रिलीज हुई द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में सिम्बा और मुसाफ के किरदारों को अपनी आवाज दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement